ETV Bharat / state

चीन समेत इन देशों से आने वालों के लिए RTPCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, पढ़िए Top Ten News at 5PM

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 4:59 PM IST

चीन समेत इन देशों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी, UP पुलिस के दारोगा ने कवियित्री से चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर अब तक 17 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव... पढ़िए शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • चीन समेत इन देशों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

केंद्र ने कोविड मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे चीन और अन्य पांच देशों से आगमन पर आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. एक जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य है (rt pcr test must).

  • UP पुलिस के दारोगा ने कवियित्री से चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

गाजियाबाद के डासना में रहनेवाली एक कवियित्री ने एक दारोगा पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने और इसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के साथ महीनों तक रेप करता रहा. इस दौरान महिला को गर्भपात कराने की नौबत भी आ गई. अब इस संबंध में केस दर्ज हुआ है. (case against a sub inspector for rape and abortion in Ghaziabad)

  • बोधगया में चीनी जासूस? : 'चीनी महिला जासूस' के लिए अलर्ट, दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई

दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला की तलाश (Chinese spy in Bodh Gaya) जारी है. जारी स्केच में महिला का नाम पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर जानकारी साझा की गई है. चीनी जासूस का नाम शोंग जियोलान (Song Xiaolan) है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को इस चीनी जासूस की कोई जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दें. इसके लिए बोधगया पुलिस ने नंबर (9431822208) भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Alert in Bodh Gaya)

  • परीक्षा केंद्र में सिख छात्रों को कृपाण और कड़ा पहनकर जाने पर छूट

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सिख छात्रों के लिए खुशखबरी है. 9वीं तक के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसे देखते हुए निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया है कि सिख समुदाय से आने वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान उनके धार्मिक सिंबल के लिए मना नहीं किया जाना (Sikh students exempted from wearing kirpan kada) चाहिए.

  • Corona Update: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर अब तक 17 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की रैंडम कोविड टेस्ट में अब तक 17 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उधर, तीन दिन पहले एयरपोर्ट पर म्यामांर के जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. (Corona report of 17 passengers positive at Delhi IGI Airport)

  • कोरोना के नए वैरिएंट की आहटः कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट्स में नए साल पर उठाए जा रहे एहतियाती कदम

वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है. इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस में तमाम रेस्टोरेंट्स के अंदर कोरोना को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. बॉडी टेम्प्रेचर की जांच, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही रेस्टोरेंट के स्टाफ को बूस्टर डोज लगवाने के साथ हेल्थ चेकअप भी करवाया जा रहा है. (Necessary steps are being taken regarding Corona)

  • मोदी कल बंगाल में एनजीसी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह रवाना होगी और दोपहर में एनजेपी पहुंचेगी. इसके बाद देर शाम हावड़ा लौट जाएगी. हावड़ा और एनजेपी के बीच पहले से ही एक शताब्दी एक्सप्रेस है.

  • मुकेश अंबानी के घर छोटी बहू लाने की तैयारी, बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग हुआ रोका

Anant Ambani and Radhika Merchants Roka: जियो के मालिक मुकेश अंबानी के घर अब छोटी बहू लाने की पूरी तैयारी है, क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग रोका हो गया है.

  • मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन, हाल ही में पड़ा था दिल का दौरा

Nitin Manmohan passes away : मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन का गुरुवार (29 दिसंबर) को निधन हो गया है. वह दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती थे.

  • ICICI Bank Loan fraud case : कोचर दंपती और धूत दस जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

कोचर दंपती की गिरफ्तारी के चलते उनके बेटे ही होने वाली शादी कैंसिल कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के दो होटलों को बुक किया गया था, लेकिन अब सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.