ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के वकील को मिली उससे मिलने की अनुमति, पढ़िए Top Ten at 5PM

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:19 PM IST

आफताब के वकील को मिली उससे मिलने की अनुमति, दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी की सामान्य सीटों पर दाखिला के लिए 23 दिसंबर तक ही आवेदन करने का मौका और सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका को किया खारिज जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat

  • श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के वकील को मिली उससे मिलने की अनुमति, 22 दिसंबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला के वकील को उससे मिलने की अनुमति मिल गई है (Aftabs lawyer got permission to meet Aftab) . कोर्ट ने आफताब के अधिवक्ता एमएस खान को 19 दिसंबर को आफताब के साथ लीगल इंडरव्यू की अनुमति दे दी है. उसकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.

  • दिल्ली नगर निगम: सिर्फ 3 महीने के लिए होगा मेयर का चुनाव, जानें नए अधिनियम के तहत क्या है प्रावधान

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में मेयर के चुनाव के लिए सभी 250 पार्षदों, नॉमिनेटेड विधायकों और सांसदों को सोमवार तक इसकी सूचना देने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद चुनाव का शेड्यूल तैयार होगा, जिसमें मेयर पद के नॉमिनेशन की तारीख और समय का उल्लेख होगा. मेयर पद के लिए नॉमिनेशन करने वाले उम्मीदवार चुनाव के दिन तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.

  • दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी की सामान्य सीटों पर दाखिला के लिए 23 दिसंबर तक ही आवेदन करने का मौका

दिल्ली के निजी स्कूलों (private schools of Delhi) में नर्सरी की सामान्य सीटों पर दाखिला की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के पास 23 दिसंबर तक ही आवेदन करने का मौका (Opportunity to apply) है. दाखिला की पहली लिस्ट 20 जनवरी को जारी होगी, जबकि दूसरी लिस्ट के लिए 6 फरवरी तक इंतजार करना होगा.

  • दो साल बाद भी नहीं बना वजीराबाद अंडरपास, 4 बार बढ़ी डेडलाइन, फिर भी काम अधूरा

बाहरी रिंग रोड पर वजीराबाद इलाके में दो बड़े अंडरपास बनाए जा रहे हैं. यह वजीराबाद से मुकरबा चौक तक आने जाने वाले हल्के वाहनों के लिए यू टर्न का भी काम करेंगे. इसकी निर्माण कार्य के पूरा होने की चार बार डेडलाइन पूरी हो चुकी है मगर ये अबतक बनकर तैयार नहीं हुआ. (Wazirabad underpass not built even after two years)

  • सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका को किया खारिज, दोषियों की रिहाई को दी थी चुनौती

कोर्ट ने मई 2022 के फैसले की समीक्षा के लिए बिलकिस बानो द्वारा दायर समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया है.

  • हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे भारत के 'जयचंद' राहुल : BJP

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है." उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत को "कमजोर" करती हैं और मनोबल तोड़ती हैं.

  • सिख समुदाय पर टिप्पणी मामलाः आरोप पत्र से शिकायतकर्ता का नाम गायब, जांच अधिकारी को कोर्ट में पेश होने के आदेश

पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया ने शिकायतकर्ता मनजीत सिंह चुग का नाम आरोप पत्र से गवाह के रूप में हटाए जाने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए जांच अधिकारियों को अगली सुनवाई पर पेश होने का समन जारी किया है. (Patiala House Court Summons to investigating officer for removing name of complainant)

  • चार साल से चचेरा भाई कर रहा था यौन शोषण, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

तेलंगाना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक चार साल से अपनी चचेरी बहन का यौन उत्पीड़न कर रहा था (Sexual assault of 10th girl student). लड़की 10वीं में पढ़ती है. उसके माता-पिता नहीं हैं. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

  • India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव (Chattogram) में खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया है.

  • पठान विवाद: मुकेश खन्ना ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को बताया अश्लील, बोले- बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा

पठान विवाद: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने पर फब्तियां कसी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.