ETV Bharat / state

Top Ten News 9Am: दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:06 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

कैंब्रिज विश्वविद्यालय और एनएचएस ब्लड एंड ट्रांसप्लांट के प्रोफेसर व मुख्य अन्वेषक सेड्रिक घेवार्ट ने कहा कि आशा है कि हमारी प्रयोगशाला में विकसित लाल रक्त कोशिकाएं रक्त दाताओं से आने वाली कोशिकाओं की तुलना में अधिक समय तक रहेंगी.

  • सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, असदुद्दीन ओवैसी कर रहे थे सफर, वारिस पठान ने लगाया आरोप

AIMIM नेता वारिस पठान ने टूटी खिड़की के शीशे की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया कि बीते दिन जब असदुद्दीन ओवैसी, सबीर कबलीवाला और हमारी टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन में यात्रा कर रहे थे तो कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर कांच तोड़ दिया.

  • सीजेआई ललित के उत्तराधिकारी के तौर पर मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां_ न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बनने जा रहे न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि न्यायमूर्ति यू.यू. ललित के उत्तराधिकारी के रूप में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे.

  • गुवाहाटी हाईकोर्ट से सिसोदिया को झटका, मानहानि मामले में 19 नवंबर को हाजिर होने का आदेश

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की ओर से दायर आपराधिक मानहानि केस को रद्द करने वाली याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया. साथ ही उन्हें 19 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया.

  • MCD Election_ कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, अविनाश पांडेय बने चेयरमैन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) का अतिरिक्त प्रभार डॉ. अजय कुमार को सौंपा है. खड़गे ने एक स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है.

  • हमने सिख परंपराओं और विरासत को सशक्त बनाने का प्रयास किया _ मोदी

गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि उनकी सरकार ने सिख परंपराओं और विरासत को सशक्त बनाने का प्रयास किया है.

  • दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु न कर्नाटक में PFI की थी आतंकी साजिश_ एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने सोमवार को जानकारी दी है कि भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के अधिकारी देश के कई राज्यों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हवाला के माध्यम से धन जुटा रहे थे.

  • दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह

दिल्ली शराब घोटाले के (Delhi liquor scam case) आरोपी दिनेश अरोड़ा (Accused Dinesh Arora) ने सरकारी गवाह बनने के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही अरोड़ा ने क्षमादान की भी अर्जी लगाई है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 14 नवंबर मुकर्रर की है.

  • केंद्र ने 14 राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 7,183 करोड़ रुपये जारी किए - वित्त मंत्रालय

व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा 14 राज्यों को 7,183.42 करोड़ रुपये के पोस्ट डिवोल्यूशन रेवेन्यू डेफिसिट (PDRD) अनुदान की 8वीं मासिक किस्त जारी की गई. 2022-23 में राज्यों को जारी कुल राजस्व घाटा अनुदान 57,467.33 करोड़ रुपये हुआ है. वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी.

  • प्रो कबड्डी लीग: जयपुर पिंक पैंथर ने यू मुंबा और पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर ने यू मुंबा को और पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को मात दी. पिंक पैंथर की तरफ से अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 15 और पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने प्वाइंट बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.