ETV Bharat / state

Top Ten News 11 AM: दिल्ली शराब घोटाला: तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से शराब कारोबारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:03 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

  • दिल्ली शराब घोटाला _ तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से शराब कारोबारी गिरफ्तार

ईडी ने कहा कि शरथ और विनय बाबू का करोड़ों रुपये का शराब का कारोबार है. सरथ चंद्र रेड्डी जहां अरबिंदो फार्मा कंपनी में प्रमुख निदेशक हैं, वहीं विनय बाबू शराब का कारोबार कर रहे हैं. ईडी अधिकारियों ने 21, 22 और 23 सितंबर को दिल्ली में सरथ चंद्र रेड्डी से पूछताछ की थी.

  • महाठग सुकेश ने आप नेताओं की धमकी के बाद एलजी से दिल्ली के बाहर की जेल में शिफ्ट कराने की लगाई गुहार

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने के लिए बार-बार मिल रही धमकियों से तंग आकर दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) से खुद को और पत्नी को दिल्ली के बाहर किसी जेल में शिफ्ट कराने (shift him to jail outside Delhi) की गुहार लगाई है.

  • जैकलिन फर्नांडीस पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट, जमानत याचिका पर सुनाया जा सकता है फैसला

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के ठगी के मामले (200 crore money laundering case) में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. उनकी अंतरिम जमानत आज खत्म हो रही है.

  • MCD Election_ बीते 10 महीने में कुल मतदाताओं की संख्या में 1.3 फीसद की गिरावट, घट गए दो लाख से ज्यादा वोटर

दिल्ली में मतदाताओं की संख्या (number of voters) घट रही है. पिछले 10 महीने में दो लाख से ज्यादा (more than two lakh) वोटर कम हो गए हैं. इस तरह वोटरों की संख्या में 1.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.

  • 200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलिन फर्नांडीस की पेशी आज, जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है कोर्ट

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के ठगी के मामले (200 crore money laundering case) में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगी. उनकी अंतरिम जमानत आज खत्म हो रही है.

  • ट्विटर ने पीएम मोदी, कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा, फिर हटाया

ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए Official लेबल पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को 'Official' लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है.

  • लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश

लंदन हाईकोर्ट ने नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है. हालांकि, अभी उसके सामने सुप्रीम कोर्ट में अपील का रास्ता खुला हुआ है. जिला अदालत ने पिछले साल ही प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. नीरव ने उस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

  • दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान

दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के चुनाव (Delhi MCD Election) को देखत हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद, न्यू उस्मानपुर और नंदनगरी इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई हैं.

  • फुटबॉल लोकप्रिय खेल, इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए_ उच्चतम न्यायालय

फुटबॉल को देश में क्रिकेट और हॉकी जैसी लोकप्रियता न मिलने पर देश के प्रधान न्यायाधीश भी नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि इस खेल को लोकप्रिय बनाने की जरूरत है.

  • IND vs ENG _ T20 World Cup सेमीफाइनल मैच में टॉस की भूमिका अहम, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में

भारत व इंग्लैंड के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. आज के मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी जगह पक्की कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.