ETV Bharat / state

Top Ten News 1 PM: पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, एक दिसंबर को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 1:19 PM IST

Top Ten News 1 PM
Top Ten News 1 PM

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

  • पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, एक दिसंबर को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराया जाएगा. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को पॉलीग्राफ टेस्ट से काफी मदद मिली है. वहीं, अब बाकी राज नार्को टेस्ट से खुलने की उम्मीद है.

  • आप प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, डांस के दौरान पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना पुलिस ने नगर निगम चुनाव में स्वरूप नगर वार्ड 19 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपी जोगेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जोगेंद्र पिस्टल लहराते हुए दिख रहे हैं.

  • अडाणी ग्रुप को मिला धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट, 5069 करोड़ में होगा दुनिया के सबसे बड़े स्लम का कायाकल्प

अडाणी समूह ने 29 नवंबर को 5,069 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ दुनिया के सबसे बड़े स्लम समूहों में से एक धारावी के पुनर्विकास के लिए बोली जीती. धारावी पुनर्विकास परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने इसकी पुष्टि की और कहा कि अडाणी समूह ने 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जबकि डीएलएफ समूह ने 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

  • पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के लिए भारत के अटूट समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई

'फिलिस्तीनी लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के लिए भारत के अटूट समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम ने उम्मीद जताई है कि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच सीधी बातचीत होगी.

  • IND vs NZ : बारिश के कारण मैच रुका, न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर बाद 104/1

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी मैच हेगले ओवल मैदान में जारी है.

  • फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई न करने के लिए SC ने बिहार सरकार को फटकारा

सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट में बिहार में फर्जी फार्मासिस्ट और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग वाली अर्जी पर दोबारा सुनवाई करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में काम कर रहे फर्जी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के आग्रह के साथ पटना हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर फार्मासिस्ट मुकेश कुमार की अपील पर अपना फैसला सुनाया है.

  • भाजपा को 2021-22 में 614.53 करोड़ रुपये जबकि कांग्रेस को 95.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला

चार राष्ट्रीय दलों ने हाल में निर्वाचन आयोग को प्राप्त चंदे की अपनी नवीनतम रिपोर्ट पेश की थी, जिसने दस्तावेजों को मंगलवार को सार्वजनिक किया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को चंदे के रूप में 95.46 करोड़ रुपये मिले.

  • हैदराबाद: शर्मिला को मिली सशर्त जमानत, घटनाक्रम पर राज्यपाल ने जतायी चिंता

हैदराबाद में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को मंगलवार को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया. सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

  • सालेम गोकुलराज हत्या मामला : हाईकोर्ट ने स्वाति के खिलाफ मानहानि का मामला चलाने का दिया आदेश

सालेम गोकुलराज हत्या मामला : हाईकोर्ट ने स्वाति के खिलाफ मानहानि का मामला चलाने का दिया आदेश

  • कतर के अधिकारी ने माना विश्व कप परियोजनाओं पर काम करने के दौरान 500 प्रवासी श्रमिकों की गई जान

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 'डिलीवरी और लीगेसी' के लिए सर्वोच्च समिति के महासचिव हसन अल थवाडी ने एक साक्षात्कार में कहा कि सही संख्या पर अभी भी चर्चा की जा रही है. थवाडी ने टीवी शो पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड को बताया कि अनुमान लगभग 400 से 500 के बीच है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.