ETV Bharat / state

Top 10 news 9 PM: कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 9:06 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • श्रद्धा हत्याकांड: सिर मिलने की आशंका के मद्देनजर मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब मैदानगढ़ी गांव के तलाब को खाली करा रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को इसी तालाब में फेंका है. तालाब का पानी निकले के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. लेकिन तावाब का पानी निकाले जाने का गांव वाले विरोध कर रहे हैं.

  • कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रहने वाले लोकेश नाम के एक व्यक्ति ने कवि कुमार विश्वास को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने आवेश में आकर कवि कुमार विश्वास और भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी.

  • मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार बढ़ाई दूध की कीमतें, नई दरें सोमवार से लागू

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. नई कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. (Mother Dairy hikes milk prices in Delhi)

  • IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार का शतक, हुड्डा ने झटके चार विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है.

  • गाजियाबादः आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाया, सर्जरी के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के बेहरामपुर इलाके की एक झुग्गी में आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची को नोच खाया. बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराया गया लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे नोएडा स्थित चाइल्ड पीजीआई में रेफर किया गया है. (Stray dog ​​mauled one year old girl face in Ghaziabad)

  • पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर

पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया (Mahabal Mishra left Congress )है. वह रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. महाबल मिश्रा को पूर्वांचल का कद्दावर नेता माना जाता है. वह सांसद के अलावा कई बार विधायक भी रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले ये निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

  • केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारा किया है कि आम आदमी पार्टी की एमसीडी चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीत सकती है. उन्होंने इलेक्शन ओपिनियन पोल नामी ट्वीटर अकाउंट पर रिट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि एमसीडी चुनाव में आप की 215 से 224 सीटें आने का अनुमान है.

  • दिल्ली: रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने अपने फ्लैट पर की आत्महत्या

दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम विलेज में स्थित अपने फ्लैट में अमित जैन नामक शख्स ने आत्महत्या कर (radison blu owner commits suicide in delhi) ली. वे गाजियाबाद स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक थे. फिलहाल उनके आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वे भारी कर्ज में डूबे हुए थे. आशंका है कि कर्ज की वजह से उसने जान दे दी.

  • खाम व ओबीसी आरक्षण में वृद्धि व ध्रुवीकरण ने गुजरात में तोड़ी कांग्रेस की कमर

गुजरात में कांग्रेस को कभी 149 सीटें और 55.55 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन उसके बाद पार्टी उसे साथ नहीं रख सकी. खाम फैक्टर की वजह से कांग्रेस ने पटेल को नाराज कर दिया. ओबीसी में आरक्षण की वृद्धि कर ऊपरी जाति के लोगों की नाराजगी मोल ले ली. उसके बाद भाजपा की 'हिंदुत्ववादी' राजनीति ने रही सही कसर पूरी कर दी.

  • US President Granddaughter marriage : व्हाइट हाउस में संपन्न हुई बाइडेन की पोती की शादी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की शादी शनिवार को व्हाइट हाउस में संपन्न हुई. करीब 10 साल बाद व्हाइट हाउस में शादी का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शादी समारो में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. knot in historic White House wedding.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.