ETV Bharat / state

कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:49 AM IST

स्पेशल सेल की टीम ने कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले से जुड़े तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मोहित उर्फ टूटी उर्फ प्रिंस के रुप में हुई है.

sushil-pandit, kashmiri-activist
सुशील पंडित, कश्मीरी एक्टिविस्ट

नई दिल्ली: स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ अपराधी कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित को मारने की योजना बना रहे थे, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी हो गई है. तीसरे गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित उर्फ प्रिंस है. मोहित की उम्र 20 साल बताई जा रही है और वो फरीदकोट का रहने वाला है.

दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ अपराधी कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित को मारने की योजना बना रहे थे. जिनमें से दो को कुछ दिनों पहले आर के पुरम इलाके से गिरफ्तार किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए ये पूरा मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद आज स्पेशल सेल की टीम ने मोहित उर्फ टूटी उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है और फरीदकोट में इसके ऊपर हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
गौरतलब है कि मोहित उर्फ प्रिंस पहले भी दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है. 2 सितंबर 2020 को राजेंद्र नगर थाने की पुलिस टीम ने प्रिंस को एक देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.पूछताछ के दौरान ये पता चला था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और और पंजाब में उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है.

प्रिंस पर दर्ज मुकदमें

  1. FIR No. 41/18, u/s 323/325/34 IPC, PS City Kotkopura
  2. FIR No 64/19 u/s 341/324/148/149/326 IPC PS Kotkopura
  3. FIR No 190/18 U/S 382/454 IPC PS City Kotkapura
  4. FIR No 192/18 U/S 379A/379B IPC PS City Kotkapura
  5. FIR No 159/19 U/S 302/307/120B/34 IPC





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.