ETV Bharat / state

पंजाबी माइनर श्रेणी में रखने पर पंजाब के CM ने खड़े किए सवाल, CBSE ने कहा- छात्रों की संख्या है कम

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:14 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म-वन परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जिसके लिए दो श्रेणी मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा गया है. इस कैटिगराइजेशन में पंजाबी भाषा को माइनर श्रेणी में रखा गया है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने सीबीएसई के इस कैटिगराइजेशन पर सवाल खड़े कर दिये जिसके बाद सीबीएसई ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस जिन विषयों में छात्रों की संख्या कम है उसे माइनर श्रेणी में रखा गया है.

Central Board of Secondary Education
Central Board of Secondary Education

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2021-22 में 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म-वन परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने विषयों को मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा है. जारी की गई डेट शीट में पंजाबी विषय को माइनर श्रेणी में रखा गया है. जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आपत्ति जताते हुए बोर्ड से निर्णय को बदलने की मांग की है. वहीं चन्नी के इस आपत्ति पर सीबीएसई ने जवाब देते हुए कहा कि जिन विषय में छात्रों की संख्या कम है उससे माइनर श्रेणी में रखा गया है.

बता दें कि जारी की गई डेट शीट के मुताबिक 12वीं क्लास के माइनर विषय की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी, जबकि दसवीं क्लास की माइनर विषय की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी. वहीं 10वीं और 12वीं क्लास की मुख्य विषय की परीक्षा 30 नवंबर और 1 दिसंबर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों में शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा, नवंबर मध्य से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) के द्वारा जारी की गई डेट शीट में पंजाबी भाषा को माइनर विषय डेट शीट में रखने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित पंजाब के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि वह सीबीएसई के द्वारा पंजाबी को मुख्य विषयों से बाहर रखने का कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि यह संविधान के संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है. साथ ही कहा कि अपनी मूल भाषा सीखने में यह फैसला पंजाबी युवाओं के अधिकारों का हनन करता है. इसके अलावा पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह (Education Minister Pargat Singh) ने सीबीएसई से अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: CBSE माइनर विषय परीक्षा की डेट शीट जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

वहीं इस पर सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने कहा है कि विषयों का वर्गीकरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है जोकि विषय में पंजीकृत छात्र की संख्या के आधार पर तय किया गया है. साथ ही कहा कि किसी भी तरह से मेजर या माइनर की श्रेणी में विषय की महत्ता को नहीं दर्शाता है. बोर्ड ने कहा कि अकादमी के दृष्टिकोण से हर विषय महत्वपूर्ण है. पंजाबी क्षेत्रीय भाषाओं में से एक है. हर क्षेत्रीय भाषा को माइनर विषय की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि जिन विषय में छात्रों की संख्या कम है उस विषय को माइनर श्रेणी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: CBSE: 10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

बता दें कि कोविड-19 की वजह से शैक्षणिक सत्र (Academic Session) 2021-22 में सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. इसके तहत पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा टर्म-दो की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का तरीका किस तरह से होगा यह सब कुछ इस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.