ETV Bharat / state

CBSE 12th Board Exam: 12वीं का भूगोल का पेपर छात्रों को लगा थोड़ा कठिन

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 4:24 PM IST

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा इन दिनों चल रही है. गुरुवार को भूगोल विषय की परीक्षा थी. छात्रों ने बताया कि पेपर अटेम्प्ट करने में दिक्कतें तो आईं लेकिन ज्यादा परेशानी नहीं हुई. सिलेबस के हिसाब से जो हमने पढ़ाई की थी, सवाल उसी हिसाब से आए थे. उनका कहना था कि मैप से जुड़े सवाल थोड़े कठिन थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जहां एक तरफ रंगों का त्योहार होली नजदीक है. वहीं, छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी भी तरह से कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. खास तौर पर बारहवीं के छात्र तो अच्छे अंक लाना चाहते हैं, क्योंकि यहां से उन्हे यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए आगे सीयूईटी यूजी की परीक्षा भी देनी है. हालांकि, अब यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए बारहवीं के अंकों का कोई महत्व नहीं रह गया है. फिर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को बारहवीं क्लास का भूगोल का पेपर आयोजित किया गया. यह पेपर कुछ छात्रों को 50.50 लगा और वहां कुछ छात्रों को पेपर ठीक लगा.

परीक्षा केंद्रों से दोपहर 1.30 बजे निकले छात्रः दिल्ली में जहां-जहां बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. वहां सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक भूगोल का पेपर लिया गया. इस दौरान छात्रों को सख्त हिदायत दी गई कि वह 1.30 बजे से पहले परीक्षा हॉल से बाहर न निकले. बारहवीं की एक छात्रा ज्योति ने बताया कि भूगोल का पेपर मेरे लिए आसान था. मैंने जिन चैप्टर का चुनाव किया. अधिकतर प्रश्न उन्हीं में से आए. हालांकि, मैप से संबंधित सवाल को हल करने में दिक्कत आई. वहीं, छात्र राकेश ने बताया कि वह तैयारी करके आए थे. जो हमारा सिलेबस था अधिकतर सवाल उसी से थे. कुछ कुछ सवाल में कठिनाई आई, लेकिन पेपर ज्यादा कठिन नहीं था. अन्य छात्रों का कहना था कि 50 नंबर आने की पूर्ण संभावना है.

ये भी पढे़ंः Waqf Board Case : अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड मामले में कोर्ट ने दी जमानत

मैप से संबंधित सवालों ने उलझायाः परीक्षा केंद्र में सुबह 9.30 बजे से बारहवीं के छात्रों को एंट्री मिलनी शुरू हो गई. वहीं, सवा 10 बजे के करीब उन्हें प्रश्न पत्र दिया गया. इस दौरान परीक्षा लेने वाले शिक्षक ने सभी छात्रों से कहा कि वह पहले 15 मिनट तक प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़े. इसके बाद 10.30 बजे छात्रों को प्रश्न के जवाब लिखने के लिए आंसर शीट दी गई. इस दौरान 3 घंटे तक छात्रों ने परीक्षा दी. चार सेक्शन में सवाल पूछे गए, जिसमें छात्रों को मैप से संबंधित सवाल में उलझाया. बाकी, भूगोल का पेपर आसान रहा.

ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर एक्शन में नीतीश, मुख्य सचिव और DGP को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.