ETV Bharat / state

लॉकडाउन: घर बैठे ही छात्र कर रहे असाइनमेंट पूरा, अपना रहे ये तरीका

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:03 PM IST

देशभर में लॉकडाउन का असर शिक्षा के क्षेत्र पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली के द्वारका स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल छात्रों के साथ सोशल मीडिया और फोन के जरिये संपर्क बना रहा है. साथ ही छात्रों को असाइनमेंट पूरे करने को कहा गया है. जिससे वह इस समय बिजी रह सके.

students are connected to teachers through social media at jindal public school in delhi
जिंदल पब्लिक स्कूल

नई दिल्ली: 21 दिन के लॉकडाउन के बीच सभी स्कूल कॉलेज बंद है. ऐसे में छात्रों को घर पर रहकर ही असाइनमेंट पूरे करने को कहा गया है. स्कूलों की तरफ से सोशल मीडिया और फोन के जरिए छात्रों को समझाया जा रहा है कि किस तरह उन्हें घर पर रहकर पढ़ाई करनी है.

घर बैठे ही छात्र कर रहे असाइनमेंट पूरा

घर पर रहकर छात्र कर रहे पढ़ाई
जिंदल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया इस लॉकडाउन में हम छात्रों और शिक्षकों से सोशल मीडिया और फोन के जरिए लगातार संपर्क में है. सभी शिक्षकों ने छात्रों को उनके विषय से संबंधित असाइनमेंट दिए हुए हैं. जिससे कि छात्र घर पर रहकर उन असाइनमेंट को पूरा करें और उस में बिजी रहे.


प्रिंसिपल ने बताया कि इसके साथ ही छात्रों को कोई भी विषय से संबंधित जानकारी लेनी है, तो वह अपने शिक्षकों से फोन कर जानकारी ले सकते हैं. सभी छात्रों के पास शिक्षकों के नंबर और व्हाट्सएप ग्रुप है, जिससे कि घर पर रहकर लॉकडाउन में भी छात्र पढ़ाई कर सकें.

सोशल मीडिया के जरिए छात्रों के संपर्क में शिक्षक, छात्रों को दिए गए असाइनमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.