ETV Bharat / state

सीबीआई पूछेगी सवाल और सीएम केजरीवाल देंगे जवाब, जानिए आप के अंदर क्या है माहौल

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 12:40 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को सीबीआई अधिकारियों के सामने प्रस्तुत होंगे और सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में शराब घोटाले

नई दिल्ली: शुक्रवार को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किया है. रविवार को सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल सीबीआई ऑफिस में अधिकारियों के सामने पेश होंगे. सीबीआई के अधिकारी उनसे एक दो नहीं, बल्कि कई सवाल पूछेंगे. सीबीआई अधिकारियों के सभी सवाल के जवाब केजरीवाल को देने होंगे. इधर, आईटीओ चौराहे से कुछ कदम की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर चुके आम आदमी पार्टी का कार्यालय हैं. यहां पर सुबह 8 बजे लेकर सुबह 10 बजे तक आम आदमी पार्टी के नेताओं की चहल पहल देखने को नहीं मिली है.सभी मंत्री और विधायक सीएम आवास पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि जब सीबीआई का समन केजरीवाल को मिला तो, इसके बाद क्या-क्या हुआ.

संजय सिंह ने केजरीवाल को दी थी चेतावनी: बीते दो दिन पहले जब सीबीआई का समन केजरीवाल को दिया गया तो, देश के प्रधानमंत्री कैसे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के निशाने पर आए. आपको हम सभी मंत्री और सांसद के वह बयान बताते हैं जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या केजरीवाल को आज सीबीआई पूछताछ के बाद क्या गिरफ्तार करेगी. सीएम को सीबीआई का नोटिस मिलने के कुछ मिनटों बाद संजय सिंह करते हैं और कहते हैं कि मैंने केजरीवाल को कहा था जिस तरह से आपने दिल्ली विधानसभा में मोदी और अडानी के घोटालों की पोल खोली है. ऐसे में अब अगला नंबर आपका है.

आतिशी और मुख्यमंत्री ने की थी प्रेस वार्ता: शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि कथित शराब घोटाला में मनीष के घर सीबीआई ईडी ने उनके घर में छापेमारी की गई. साथ ही गांव तक सीबीआई गई, लेकिन एक रुपए का नोट भी नहीं मिला. मोदी सरकार ने सीबीआई ईडी जैसी बड़ी जांच एजेंसी पर दबाव बनाया. जिसके बाद अब सीएम को नोटिस दिया गया है.सीएम सीबीआई जाएंगे और इसके बाद पार्टी अपना रुख तैयार करेगी. शनिवार सुबह 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वह चोर हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, तो इस देश में कोई ईमानदार नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी ने मनीष के मामले में जो 14 फोन के सबूत कोर्ट में पेश किए और कहा कि मनीष ने इन्हें खत्म कर दिया है.

राघव चड्ढा ने केजरीवाल को बताया था कृष्ण: वह सभी फोन एक्टिव हैं. 5 फोन को तो खुद ईडी ने सीज किया हुआ है. भाजपा सीबीआई की सुनेगी, तो मुझे गिरफ्तार भी किया जाएगा, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली पानी, और देश को नंबर 1 बनाने का सपना बनाने का काम रुकेगा नहीं. दोपहर 2 बजे आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल को कृष्ण बताया और कहा कि जिस तरह से कंस ने तमाम कोशिश की, लेकिन वह कृष्ण का बाल भी बांका नहीं कर पाया. राघव ने कहा कि कृष्ण ने कंस का अंत किया इसी प्रकार भाजपा का अंत केजरीवाल ही करेंगे.दोपहर 3 बजे दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी के मामले में आवाज उठाई, जब उनकी लोकसभा से सदस्यता रद्द कर दी गई. मोदी नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई बोले, सीएम ने विधानसभा में मोदी के घोटालों के बारे में कहा तो सीबीआई का नोटिस थमा दिया, सीएम सीबीआई जाएंगे, लेकिन हम उनके घोटाले की पोल खोलते रहेंगे.
दिल्ली और पंजाब में सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग: शाम 4 बजे आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी भ्रष्टचार में डूबे हुए हैं अब तो उनके पूर्व गवर्नर ही कह रहे हैं कि मोदी को भ्रष्टचार से कुछ भी लेना देना नहीं है.मोदी केजरीवाल को चुप कराकर, दिल्ली और पंजाब में सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम झुखने वालों में से नहीं है.आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CBI मुख्यालय जाने से पहले बोले केजरीवाल- आप मुझे सौ बार बुलाओगे, मैं सौ बार जाऊंगा

Last Updated : Apr 16, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.