ETV Bharat / state

दुबई से लेकर न्यूयॉर्क तक के लोगों ने भेजे जुबैर की कंपनी में पैसे, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का खुलासा

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 12:21 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जुबैर के कंपनी के बैंक खातों को खंगाला तो पता चला कि कई देशों से उनके बैंक खाते में पैसों की लेनदेन की गई है.

Mohammad Zubair
Mohammad Zubair

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार मोहम्मद जुबैर की कंपनी के बैंक खातों को भी पुलिस ने खंगाला है. इस दौरान उन्हें पता चला कि लगभग दर्जनभर देशों से उनके बैंक खाते में दो लाख रुपये से ज्यादा रकम भेजी गई है. इसके अलावा यह भी पता चला है कि जुबैर की गिरफ्तारी के बाद जिन टि्वटर हैंडल द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई है, उनमें से अधिकांश विदेश के हैं. इन्हें लेकर भी आगे छानबीन की जा रही है.

स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार जुबैर की कंपनी के बैंक खाते में जो रुपये आये थे, उसे लेकर जांच की गई है. पेमेंट गेटवे से पता चला कि बैंक खाते में पहुंची रकम में मोबाइल नंबर या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का आईपी एड्रेस विदेश में है. अभी तक की जांच में पता चला है कि बैंकॉक, ऑस्ट्रेलिया, मनामा, नॉर्थ पोलैंड, सिंगापुर, विक्टोरिया, न्यूयॉर्क, इंग्लैंड, रियाद, शाहजहां, ईस्टर्न प्रोविंस, अबू धाबी, वॉशिंगटन, न्यू जर्सी, कैलिफोर्निया, टैक्सास, दुबई, स्कॉटलैंड आदि जगह से उसके खाते में 2 लाख 31 हजार 933 रुपये भेजे गए हैं. प्रावदा मीडिया के नाम से बने खाते में यह रकम आई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया की मोनिटरिंग के दौरान यह पता चला है कि मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी को लेकर सपोर्ट करने वाले अधिकांश ट्विटर हैंडल मिडिल ईस्ट देशों से संबंध रखते हैं. इनमें यूएई, बहरीन, कुवैत और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं. इसे लेकर भी स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.