ETV Bharat / state

मानसून से बदले हालात, हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली के लिए आ रहा 6 हजार क्यूसेक पानी

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:47 PM IST

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और हरियाणा में मानसून पहुंचने के बाद हथिनी कुंड बैराज के जलस्तर में लगातार बदलाव हो रहा है. फिलहाल 21 हजार क्यूसेक पानी में से 6 हजार क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है, जो कि दिल्ली तक पहुंचता है.

Delhi News, हथिनी कुंड बैराज, मानसून की बारिश
हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली के लिए आ रहा पानी

नई दिल्ली/ यमुना नगरः पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से हथिनी कुंड बैराज पर इस वक्त 21 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है. हालांकि यहां जलस्तर में लगातार बदलाव हो रहा है, क्योंकि हरियाणा में भी मानसून पहुंच गया है और यहां भी लगातार बारिश हो रही है. इस पानी को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बांटकर निकाला जा रहा है.

फिलहाल 21 हजार क्यूसेक पानी में से 6 हजार क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है, जो कि दिल्ली तक पहुंचता है. इसके अलावा 1800 क्यूसेक पानी यूजेसी नहर में छोड़ा जा रहा है, जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश करता है. बाकी 13 हजार क्यूसेक पानी डब्ल्यूजेसी नहर में छोड़ा जा रहा है, जिसका इस्तेमाल हरियाणा करता है.

पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश बनी काल, जलभराव से 4 की मौत

बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने शिकायत की थी कि हरियाणा सरकार ने उनका पानी रोक लिया है. साथ ही हाइडल लिंक नहर को बंद कर दिया गया है. हाइडल लिंक नहर बंद होने की वजह से 4 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बंद हो गए हैं, क्योंकि वो इसी नहर के पानी पर निर्भर हैं. इन चारों पावर प्रोजेक्ट पर कुल मिलाकर 64 मेगावाट बिजली बनाई जाती है.

पढ़ेंः बारिश में कीचड़ बना काल, बचाने गए दूसरे युवक की भी गई जान

प्रशासन का कहना है कि हाइडल लिंक नहर को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है, क्योंकि पहाड़ों में जब ज्यादा बारिश होती है तो पानी के तेज बहाव की वजह से उसमें सिल्ट यानि कूड़ा-कर्कट आ जाता है, जिससे पावर प्रोजेक्ट को नुकसान का खतरा होता है. इसीलिए ये कदम उठाया गया है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल हरियाणा के किसी भी हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका नहीं है. लेकिन आने वाले कुछ दिन जरूर चेतावनी भरे हैं, क्योंकि इन दिनों काफी बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.