ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ा

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:55 PM IST

ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन-वन में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट उस समय शुरू हुआ जब डिलीवरी बॉय, सोसायटी में डिलीवरी के लिए आया हुआ था.

पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी
पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी

पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी देखने को मिली है. थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित पंचशील ग्रीन-वन सोसायटी में दवा के डिलीवरी करने गए, डिलीवरी ब्वॉय का वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के साथ विवाद हो गया. इसके बाद वहां मौजूद गनमैन और सुपरवाइजर ने उसे पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला: हंगामा और मारपीट पंचशील ग्रीन सोसाइटी में हुआ है. मामला सोसाइटी में दवा डिलीवरी करने आए एक डिलीवरी ब्वॉय के साथ सिक्योरिटी गार्ड के मारपीट के बाद शुरू हुआ. थाना प्रभारी बिसरख अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात 9:30 अवधेश कुमार दवाओं की डिलीवरी देने के लिए पेंसिल सोसायटी के गेट नंबर-1 पर पहुंचा, जब वह अपनी एंट्री करा रहा था, तभी वहां मौजूद गन मैन उसके साथ बदतमीजी कर दी. जब उसने विरोध किया तो सुपरवाइजर अखिलेश यादव और सचिन भी मौके पर आ गए और दोनों लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शूरू कर दी, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं.

सोसाइटी के रेजिडेंट का बयान: पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी के रेजिडेंट विकास कुमार का कहना है उनको यह घटना की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. जब वह डिलीवरी ब्वॉय को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, तो वहां पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के कुछ लोग गार्ड के पक्ष में खड़े हो गए और उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Fight Outside Mall: नोएडा में मॉल के गार्डों ने की व्यक्ति के साथ मारपीट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.