Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / state

Delhi liquor Scam: फेसटाइम वीडियो कॉल पर समीर महेंद्रु और अरविंद केजरीवाल की हुई थी बात

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट में नया खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर ने नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस के लिए साउथ ग्रुप से एडवांस के तौर पर 100 करोड़ रुपए लिए थे. उसने CM अरविंद केजरीवाल की बात बिजनेसमैन समीर महेंद्रु से कराया था.

ो
author img

By

Published : February 2, 2023 at 9:39 PM IST

|

Updated : February 2, 2023 at 10:27 PM IST

Choose ETV Bharat
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपी विजय नायर ने अपने फोन से इंडोस्पिरिट के एमडी समीर महेंद्रु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच फेसटाइम वीडियो कॉल की व्यवस्था की थी. यह खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में हुआ है. विजय नायर आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं. जांच करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर ने नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस के लिए साउथ ग्रुप से एडवांस के तौर पर 100 करोड़ रुपए लिए थे. इस खुलासे के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि यह इतना बड़ा भ्रष्टाचार है कि इसमें माफी भी नहीं दी जा सकती है. मनोज तिवारी ने कहा कि जब यह मामला सामने आया था, तब आम आदमी पार्टी के नेता इसे नकार रहे थे और अब एक के बाद एक परतें खुल रही है. उन्होंने कहा कि चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले की राशि का उपयोग गोवा में अपने चुनाव प्रचार के लिए किया था. पार्टी द्वारा सर्वेक्षण टीमों के वॉलिंटियर्स को 70 लाख रुपए का भुगतान किया गया था.

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि साउथ ग्रुप में तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की कविता, आंध्र में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद श्रीनिवासालु रेड्डी और अरविंदो फॉर्म के शरथ रेडी इसमें शामिल थे. ईडी ने चार्जशीट में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा था विजय मेरा बंदा है. आपको उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके कहे अनुसार काम करना चाहिए.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का आप पर हमला
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का आप पर हमला

वहीं, गुरुवार को ईडी की चार्जशीट में नई आबकारी नीति का पैसा गोवा में इस्तेमाल किए जाने संबंधी सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने पांच हजार केस फाइल किए होंगे. ईडी सरकार गिराने और विधायक खरीदने-बेचने के लिए होती है. ईडी की चार्जशीट पूरा फिक्शन है.

ये भी पढे़ंः Adani FPO Story : 'क्या अपनी ही कंपनियों के जरिए खरीदवाए अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर'

बता दें कि दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ईडी ने 6 जनवरी को मामले में पांच लोगों और सात कंपनियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया था. इस घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के बाद शुरू हुई थी. गत वर्ष 17 अगस्त को सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: CM केजरीवाल बोले- हमारे पार्षदों को नहीं खरीद पा रही भाजपा, इसलिए चुनाव नहीं होने दे रही

Last Updated : February 2, 2023 at 10:27 PM IST