ETV Bharat / state

जंतर मंतर पर सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, 9 महीने बाद भी नहीं मिला पैसा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 7:25 PM IST

Sahara investors protest at Jantar Mantar: सहारा के निवेशकों और एजेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को 9 महीने के अंदर भुगतान करने की गारंटी दी थी, लेकिन ये समय महीने बीतने के बाद भी पैसा नहीं मिला है.

जंतर मंतर पर सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया प्रदर्शन
जंतर मंतर पर सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया प्रदर्शन

जंतर मंतर पर सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को सहारा इंडिया के निवेशकों और एजेंटों ने सहारा इंडिया परिवार में जमा अपने पैसों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल निवेशकों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को 9 महीने के अंदर भुगतान करने की गारंटी दी थी. लेकिन समय निकल जाने के बाद भी आज तक पैसा वापस नहीं मिल सका है. मजबूरन लोगों को फिर से जंतर मंतर पर आना पड़ा है.

उत्तर प्रदेश से जंतर मंतर पर पहुंचे संसार सिंह ने बताया कि सहकारिता मंत्री अमित शाह और देश की मोदी सरकार ने लोगों से वादा किया था. जो हमारा पैसा डूबा है उसे वापस दिलाएंगे. केंद्र की सरकार ने भुगतान देने की गारंटी तो दी थी, लेकिन आज तक निवेशकों को पैसा नहीं वापस दिया गया है. वहीं पूर्व दिनों में करीब 4 से 5 सांसदों ने इस सवाल को प्रमुख रूप से देश की संसद में भी रखा. लेकिन तब सरकार ने उनका सारा रिफंड पोर्टल का ज्ञान दे डाला.

प्रदर्शन में शामिल हुए निवेशकों ने बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया था. सरकार का दावा था कि एक बार अगर सफल रजिस्ट्रेशन हो गया तो उसके 45 दिन के भीतर सहारा निवेशकों को उनका पैसा लौटा दिया जाएगा. परंतु इसके एवरेज में निवेशकों कोसंदेश भेजे गए, जैसे कि निवेशक का डाटा समिति डेटाबेस में मौजूद नहीं है.

तेलंगाना से जंतर मंतर पहुंची ऑल इंडिया जन मोर्चा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजुता मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने लोगों से वादा किया था कि जो पैसा फंसा हुआ है उसे वापस करवाएंगे. लेकिन आज 9 महीने बीत जाने के बाद भी हमारे हाथ खाली है. हम सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं. सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि हमारी मेहनत की कमाई के सारे पैसे को हमें जल्द से जल्द वापस करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.