ETV Bharat / state

SADD Meeting: सुखबीर सिंह बादल ने कहा- अकाली दल की विचारधारा घर-घर तक पहुंचाएं

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 6:41 PM IST

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की कार्यकारिणी बैठक में सुखबीर सिंह बादल के द्वारा कुल 92 पदाधिकारियों और 197 कार्यकारी सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली के सभी अकाली वर्करों को परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में मजबूती के साथ एकजुट होकर चलने की अपील की.

शिरोमणि अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की कार्यकारिणी की अहम बैठक अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिल्ली स्थित आवास पर सम्पन्न हुई. इस बैठक में 92 पदाधिकारियों और 197 कार्यकारी सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

सुखबीर सिंह बादल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय अकाली दल का है, पंजाब हो या दिल्ली जिन लोगों ने झूठे वादे और दावे कर सत्ता हथियाई है उनका झूठ बेनकाब हो चुका है. यही कारण है कि पंजाब की जनता आज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि अकाली दल की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं.

बादल ने कहा कि इसी प्रकार दिल्ली के गुरुद्वारा प्रबंधन से सरकार समर्थित व सरकारी संरक्षण में काम करने वाले लोगों को बाहर करने के लिए सभी अकाली कार्यकर्ता परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में एकजुट होकर चलें, ताकि जिन लोगों ने गुरु घरों पर जबरन कब्जा कर रखा है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकें. सरदार सरना के नेतृत्व में दिल्ली की टीम बहुत मजबूत है. दुरदर्शी सोच के चलते पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी को और अधिक मजबूत कर रहा है.

वहीं, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि अकाली दल सिखों की एकमात्र नुमाईंदा जत्थेबंदी है, जो पिछले एक सदी से गुरु घरों की देखभाल में लगी है. आने वाले समय में अकाली दल नई ऊँचाईयों को छूएगा. इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंह सरना ने कहा कि आज सिख समुदाय पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं, जिसका विरोध करने में हम सक्षम है और डट मुकाबला कर रहे हैं.

दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंह सरना के अलावा वरिष्ठ अकाली नेता और दिल्ली प्रभारी बलविंदर सिंह भूंदड़. कुलदीप सिंह भोगल, जतिंदर सिंह साहनी, सुखविंदर सिंह बब्बर, अवतार सिंह कालका, जत्थेदार बलदेव सिंह रानी बाग, बीबी रणजीत कौर, रविंदर सिंह खुराना, अनूप सिंह घुमन, कुलतारन सिंह कोचर, मनमोहन सिंह कोचर, अमरीक सिंह विकासपुरी, तजिंदर सिंह गोपा, जतिंदर सिंह सोनू, सुरिंदर सिंह दारा, सतनाम सिंह जग्गा, रमनदीप सिंह सोनू, जसमीत सिंह पीतमपुरा, मंजीत सिंह सरना, गुरदेव सिंह भोला, सुखदेव सिंह रियात इस बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

  1. गुरुद्वारा परिसर में सरना की राजनीति पर DSGMC प्रमुख हरमीत सिंह कालका ने दिया जबाव
  2. SADD प्रमुख सरना ने गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित स्कूलों के घाटे के लिए कालका और सिरसा को जिम्मेदार ठहराया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.