ETV Bharat / state

Greater Noida Viral Video: प्ले स्कूल को लेकर एओए और पैरेंट्स के बीच बवाल, मासूम बच्चों को लिफ्ट से जबरन उतारा

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:06 PM IST

ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में बच्चों के प्ले स्कूल को लेकर एओए और पैरेंट्स के बीच जमकर बवाल हुआ. एओए सदस्य ने मासूम बच्चों को लिफ़्ट से जबरन उतार दिया और सिढ़ी से स्कूल जाने के लिए मजबूर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्ले स्कूल को लेकर एओए और पैरेंट्स के बीच बवाल

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में चल रहे प्ले स्कूल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) टीम के सदस्य ने छोटे-छोटे बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से रोक लगा दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है.

अभिभावक और एओए सदस्य के बीच हुई बहस: सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) टीम के सदस्य विपिन टोंक ने बृहस्पतिवार को छोटे-छोटे बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से रोक दिया. लिफ्ट में सवार बच्चों को नीचे उतार दिया और उन्हे जबरन सीढ़ी से स्कूल भेजा गया. इस बीच अभिभावक और एओए सदस्य के बीच काफी बहस हुई. अभिभावकों का कहना है कि मेंटेनेंस लेने के बाद एओए लिफ्ट का प्रयोग करने से उन्हें कैसे रोक सकती है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद बैकफुट पर आए एओए ने बयान जारी कर कहा कि जिन्होंने बच्चों को रोका है, वह एओए के सदस्य हैं. यह फैसला एओए का नहीं है. इस मामले का समाधान बातचीत से निकालने की जरूरत है.

अभिभावकों का ये कहना: सोसाइटी में रहने वाले कई परिवारों के बच्चे इसी प्ले स्कूल में आते हैं. उनका कहना है कि सोसाइटी के भीतर प्ले स्कूल होने से उन्हें काफी सुविधा होती है. वे बच्चों को यहीं भेज देते हैं. स्कूल के करीब होने से उन्हें सुरक्षा की भी अधिक चिंता नहीं होती है. रेजिडेंट्स के विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसे बंद करने का नोटिस चस्पा दिया है. प्ले स्कूल में आने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इसका जमकर विरोध किया.

यह है विवाद का कारण: पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी के बी-2 टॉवर की दूसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 201 और 203 में प्ले स्कूल चलता है. फ्लैट के आसपास रहने वाले रेजिडेंट्स का कहना है कि स्कूल में आने वाले बच्चों के शोर से वे काफी समय से परेशान हैं. उनकी मांग है कि स्कूल को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा के इस गांव में बिना शौचालय का स्कूल, एक कमरे में चलती है 5 कक्षाएं
  2. Noida Viral Video: कार की छत पर लेटकर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
  3. Noida Authority: नोएडा की 6 सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट की तैयारी, जानें क्यों है इसकी जरूरत?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.