ETV Bharat / state

दिल्ली में तीन साल बाद बढ़े सड़क हादसे, एक्सपर्ट ने बताई ये तीन बड़ी वजह

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:00 PM IST

दिल्ली में तीन साल से लगातार कम हो रहे सड़क हादसे 2021 में अचानक बढ़ गए हैं, लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से आंकड़े इस वर्ष भी कम हो जाएंगे. इस रिपोर्ट के माध्यम से जानें एक्सपर्ट ने रोड एक्सीडेंट को लेकर क्या कहा...

road accident increased after three years in delhi
2021 में बढ़े सड़क हादसे

नई दिल्लीः ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास इस साल विफल होते नजर आ रहे हैं. तीन साल से लगातार कम हो रहे सड़क हादसे 2021 में अचानक बढ़ गए हैं. वर्ष 2020 में 15 जून तक जहां सड़क हादसों में 392 लोगों की मौत हुई थी, तो वहीं इस वर्ष इसी अवधि के दौरान 449 लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं. लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से यह आंकड़े इस वर्ष भी कम हो जाएंगे.

सेव लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने बताया कि इस वर्ष सड़क हादसों में लगभग 10 फीसदी का इजाफा शुरुआती छह महीनों में देखने को मिला है. सड़क हादसों में हुई मौत का आंकड़ा भी लगभग 10 फीसदी बढ़ा हुआ है. इस तरह से सड़क हादसों के बढ़ने के तीन प्रमुख कारण हैं.

2021 में बढ़े सड़क हादसे

ये भी पढ़ेंः- Barapullah Flyover : सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

सबसे पहला कारण कोविड के चलते साल 2020 में लगा लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर गाड़ियों की संख्या ना के बराबर थी. इस वजह से बीते वर्ष में सड़क हादसे बहुत कम हो गए थे. 2021 के लॉकडाउन में काफी गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चल रही थीं. इस वजह से सड़क हादसे 2021 के लॉकडाउन में भी हो रहे थे.

ये भी पढ़ेंः- अलीपुर: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को मारी टक्कर, 1 युवती की मौत

पीयूष तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे बढ़ने का दूसरा कारण वाहनों की संख्या में इजाफा है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी दिल्ली के लोगों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा ठीक नहीं है. वहीं कोविड के चलते शेयरिंग कैब में लोग सफर करने से बच रहे हैं. इसकी वजह से लोग बड़ी संख्या में गाड़ी खरीद रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या दुपहियों की है. वाहनों की अधिक संख्या के चलते भी इस वर्ष हादसे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- कीर्ति नगर में सड़क हादसा, युवक की मौत

हादसों का तीसरा प्रमुख कारण कमर्शियल वाहनों का बढ़ना है. लॉकडाउन के चलते कमर्शियल वाहन बंद थे. लेकिन लॉकडाउन खुलने के साथ ही कमर्शियल वाहनों से सामान की सप्लाई बढ़ी है, जिसकी वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं. पीयूष तिवारी ने बताया कि अभी भले ही सड़क हादसों में कुछ वृद्धि दिख रही है, लेकिन जल्द ही यह आंकड़े बीते वर्ष के बराबर या उससे भी नीचे आ जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली: सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा 37 साल में सबसे कम

पीयूष तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ऐसे सड़क हादसों को रोकने के लिए बेहतरीन ढंग से काम कर रही है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है. इसके साथ ही चालान करने वाले कैमरों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. इनका जल्द ही बड़ा असर देखने को मिलेगा और सड़क हादसों में कमी आएगी.


दिल्ली के ब्लैक स्पॉट...

जगह सामान्य हादसे हादसे में मौत
मुकुंदपुर चौक12 11
गोपालपुर रेड लाइट 3 9
मुकरबा चौक 11 8
आजादपुर सब्जी मंडी 10 8
सिग्नेचर ब्रिज 58
मजनू का टीला137
वजीराबाद 10 7
आजादपुर चौक6 7
वजीरपुर डिपो 6 6
मंगोलपुरी फ्लाईओवर 5 9


सड़क हादसे के वार्षिक आंकड़े

वर्ष सामान्य सड़क हादसे सड़क हादसे में मौत
20175108 1565
201848581657
201941771433
2020 3015 1163
20201260 (15 जून) 392 (15 जून)
2021 1498 (15 जून)449 (15 जून)


सड़क हादसों को कम करने के लिए उठाए गए कदम

  • सड़क पर गति को कम करने के लिए 100 से ज्यादा जगहों पर स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाए गए हैं.
  • जिन जगहों पर लाइट की कमी के चलते हादसे हुए, उसके बारे में संबंधित एजेंसी को अवगत कराया गया.
  • जिन जगहों पर सड़क के डिजाइन में समस्या होती है, उसके बारे में सरकार को अवगत कराया जाता है.
  • ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
  • स्कूलों सहित अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है.
  • ड्रंकन ड्राइविंग को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है.

हाल में हुए बड़े सड़क हादसे

  • 20 जुलाई- जाफर पुर कला इलाके में तेज रफ्तार कार और दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर में हुई भयंकर भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
  • 8 जुलाई- दरियागंज इलाके में एक तेज रफ्तार कैब चालक ने सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को कुचला, एक की मौत, एक घायल
  • 20 जून- बारापूला फ्लाईओवर पर शराब के नशे में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने कार से कैब चालक को मारी टक्कर, हादसे में कार चालक की मौत, सिपाही मोहित भारद्वाज गिरफ्तार
  • 15 जून 2021- दरियागंज स्थित डिलाईट सिनेमा के पास तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, रिक्शा चालक सहित उस पर सवार महिला की हुई मौत. महिला का पति और बच्चा हुए घायल
  • 22 अप्रैल- सिविल लाइंस इलाके में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, सड़क हादसे में महिला पत्रकार सहित दो लोगों की मौत
  • 31 मार्च- कश्मीरी गेट इलाके में फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को ट्रक ने कुचला, हादसे में दोनों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.