ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: ऊपर बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ, Red Zone में कई इलाकों का AQI

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:38 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों का AQI Red Zone में है. इसका मुख्य कारण प्रदूषण का ग्राफ ऊपर बढ़ना है. सबसे प्रदूषित क्षेत्र नोएडा सेक्टर 125 और द्वारका सेक्टर 8 है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण का लेवल भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो दिल्ली का प्रदूषण स्तर 232, गाजियाबाद का 230, ग्रेटर नोएडा का 254 और नोएडा का 239 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा सेक्टर 125, द्वारका सेक्टर 8, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और मुंडका इलाकें हैं. इन तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन यानी की 300 के पार है. बता दें कि Delhi NCR में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है.

दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

दिल्ली के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
अलीपुर291
शादीपुर258
डीटीयू दिल्ली276
आईटीओ दिल्ली181
सिरिफ्फोर्ट189
मंदिर मार्ग162
आरके पुरम247
पंजाबी बाघ271
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम185
नेहरू नगर186
पटपड़गंज210
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज159
अशोक विहार251
जहांगीरपुरी315
रोहिणी281
विवेक विहार247
नजफगढ़176
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम173
नरेला247
ओखला फेस टू 2225
मुंडका361
बवाना282
श्री औरबिंदो मार्ग133
आनंद विहार252
IHBAS दिलशाद गार्डन259

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा235
लोनी196
संजय नगर217

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

नोएडा के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62255
सेक्टर 125323
सेक्टर 1171
सेक्टर 116208

० Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 होता है, तो अच्छा कहा जाता है, जबकि 51-100 को संतोषजनक माना जाता है. वहीं, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब और 301-400 को अत्यंत खराब कहा जाता है. इसके अलावा 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang : जानिए आज का पंचांग, क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2023: वरुथिनी एकादशी कब, जा‍निए इसका महत्‍व, शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और कथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.