ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, जानें कैसा रहेगा मौसम

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 10:13 AM IST

राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है. राजधानी के कई इलाकों में बुधवार को हुई बारिश की वजह से जलभराव की समस्या देखी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में जलभराव

नई दिल्लीः दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बीते 24 घंटे में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी राज्य में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि गुरुवार को भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को भी अच्छी बारिश होगी. अभी भी दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है.

बुधवार सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम के सुहावने होने से लोगों को कई दिनों की गर्मी और उमस से राहत मिली. साथ ही तापमान में भी पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 98 से 75 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, मयूर विहार क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. सफदरजंग में 6.4, पालम में 5.2, लोधी रोड पर 6.9, रिज में 8.2 और पूसा केंद्र में 6.5 मिमी बरसात हुई.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

वहीं, दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई. दिल्ली की सड़कें पूरी तरह से भीगी हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं, कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर अभी भी जलभराव की समस्या देखी जा रही है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिसके बाद सड़कों से पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 71 रहा. इस स्तर की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता कमोबेश ऐसी ही बनी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

देवभूमि में कुदरत का कहर, पौड़ी जिले में बादल फटा, नेशनल हाईवे 534 का बड़ा हिस्सा खो नदी में समाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.