ETV Bharat / state

JOB News: NIOS में रिटायर प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के लिए निकली भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

author img

By

Published : May 1, 2023, 9:19 PM IST

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में भर्ती करने का फैसला किया है. इसमें रिटायर्ड प्रिंसिपलों व वाइस प्रिंसिपलों की भर्ती की जाएगी.

रिटायर्ड प्रिंसिपलों व वाइस प्रिंसिपलों की भर्ती
रिटायर्ड प्रिंसिपलों व वाइस प्रिंसिपलों की भर्ती

नई दिल्ली: रिटायर प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के लिए खुशखबरी हैं. वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के तहत नोडल स्टडी सेंटर इंचार्ज पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर किया है.

कौन कर सकता है आवेदन: शिक्षा विभाग ने बताया कि नोडल स्टडी सेंटर इंचार्ज पद के लिए आवेदक की आयु 30 जून 2024 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आवेदक शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय समिति जैसे किसी भी सरकारी संगठन से प्राचार्य या उपप्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त होना चाहिए. उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए, जिसके लिए साक्षात्कार के समय एमबीबीएस या समकक्ष मेडिकल डिग्री रखने वाले एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक है.

यहां से कर सकते हैं आवेदन: शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि सत्र 2023-24 के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर स्टडी सेंटर इंचार्ज पद के लिए रिटायर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. आवेदक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर आवेदन करेंगे. इस वेबसाइट पर जाकर "Recruitment" लिंक पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी. आवेदक एक मई से 11 मई के बीच में आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy : मुझे फांसी दे दो, लेकिन कुश्ती की गतिविधियां नहीं रुकनी चाहिए, जानें बृजभूषण ने ऐसा क्यों कहा

नोडल स्टडी सेंटर इंचार्ज के लिए करने होंगे यह कार्य:

  1. इंचार्ज को सुरक्षा सुनिश्चित करने और अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.
  2. कार्यक्रम के तहत छात्रों के लिए कक्षाएं चलाने के लिए केंद्रीकृत समय सारणी तैयार करना होगा.
  3. एक सप्ताह में कम से कम 6 पीरियड लेना होगा.
  4. छात्रों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले शिक्षण को सुनिश्चित करना और आवश्यकता पड़ने पर उपचारात्मक कक्षाएं लगाना होगा.
  5. एनआईओएस से प्राप्त सभी छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित करना होगा.
  6. माता-पिता के संपर्क में रहना और उनकी प्रगति के लिए उन्हें और उनके वार्ड को सलाह देना होगा.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार के खिलाफ बिहार में मुकदमा, खुद को भगवान का अवतार बता लोगों को धोखा देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.