ETV Bharat / state

Wrestler Protest: धरनारत पहलवानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- जरूरत पड़ने पर दिल्ली में 'दौड़ेगा ट्रैक्टर'

author img

By

Published : May 2, 2023, 5:01 PM IST

Updated : May 2, 2023, 5:08 PM IST

Farmer leader Rakesh Tikait
Farmer leader Rakesh Tikait

दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों को एक के बाद एक लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में एक बार फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

किसान नेता राकेश टिकैत से बातचीत

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों का समर्थन किया. यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी का मांग कर रहे पहलवानों से राकेश टिकैत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि न किसानों की न जवानों और न बेटियों, किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी बातों को सरकार नहीं सुनती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अब यह लोग जंतर-मंतर से जाने वाले नहीं है क्योंकि इन्हें पूरे देशवासियों का समर्थन प्राप्त है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल पूछे जाने पर कहा कि देश में दो संविधान, दो कानून नहीं चलेगा. या तो उस कानून को बदलो की एफआईआर होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होगी. आम लोगों की गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती, यह कानून देश में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो की है, लेकिन बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- बलात्कारियों को बचा रही BJP

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई फिलहाल पीएम मोदी से नहीं है. हां अगर सरकार गलत व्यक्ति का समर्थन करती है तो उसके खिलाफ भी प्रदर्शन किया जाएगा. हम तो 13 महीने आंदोलन कर चुके हैं लेकिन अगर सरकार नहीं मानती है तो फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारा एक डोज 41 दिन का होता है. अभी 10 दिन गुजर चुके और 31 दिन बाकी है, लेकिन हमें नहीं लगता इस डोज की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवान बोले- बृजभूषण के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना, दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

Last Updated :May 2, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.