ETV Bharat / state

Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:06 PM IST

उत्तर भारत मानसून में देरी के चलते भीषण गर्मी के प्रकोप को झेल रहा है. ऐसे में शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चक्रवात तूफान का असर दिखने लगा है. शनिवार शाम को अचानक दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इस दौरान दिल्लीवासी सड़कों पर बारिश का लुफ्त उठाते हुए नजर आए. पिछले कुछ दिनों से लोग लगातार भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं. आज भी सुबह से ही लोगों को तपती गर्मी परेशान कर रही थी, लेकिन शाम होते ही नाजारा बदल गया. जिसमें राजधानी का मौसम खुशनुमा हो गया है.

दिल्ली में शनिवार को फिर एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दिनभर उमस भरी गर्मी से लोगों को जूझना पड़ा, लेकिन शाम होते-होते राजधानी में अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई. शुक्रवार दोपहर बाद भी दिल्ली में इसी प्रकार की बारिश हुई थी. शाम में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली थी, लेकिन रात भर गर्मी ने लोगों को सताया. वहीं आज पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहें. हालांकि देर शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: IMD Weather Forecast: दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का प्रकोप

दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना: उमेश और आशीष कुमार ने बताया कि राजधानी में बीते कई दिनों से लगातार लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. कल भी बूंदाबांदी हुई थी लेकिन आज अचानक से फिर बारिश और तेज हवाएं चल रही है, जिससे वाकई मौसम सुहावना हो गया है. बता दें कि दिल्ली वासियों को कहीं ना कहीं चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से तत्काल राहत जरूर मिली है. बता दें कि शनिवार को भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया था.

ये भी पढ़ें: Waterlogging in Delhi: बारिश के दौरान हर साल पानी-पानी दिल्ली, दो घंटे की धुल जाते हैं दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.