ETV Bharat / state

Delhi subway: सबवे पर काम का रिपोर्ट कार्ड लेंगी पीडब्ल्यूडी मंत्री, फेल होने पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:56 PM IST

सबवे पर काम का रिपोर्ट कार्ड लेंगी पीडब्ल्यूडी मंत्री
सबवे पर काम का रिपोर्ट कार्ड लेंगी पीडब्ल्यूडी मंत्री

दिल्ली के सभी सबवे को ठीक करने के लिए मिशन मोड अभियान चलाया गया था. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को सबवे को ठीक करने के लिए जून तक का समय दिया है. डेडलाइन को पूरा होने में महज कुछ दिन बाकी हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी एक जुलाई से दिल्ली की सड़कों पर जाकर सबवे का निरीक्षण करेंगी. इस दौरान अगर किसी सबवे में मरम्मत कार्य अधूरा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई होगी.

दरअसल, आतिशी ने 26 मई को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिल्ली में सबवे की खराब स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया था. एक जून से 30 जून के बीच सभी सबवे पर मरम्मत कार्य और इसे आम लोगों के चलने के लिए दुरुस्त किया जाना है. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पंजाबी बाग में एक सबवे के निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सभी सबवे को सुधारने का निर्देश दिया था. आतिशी ने कहा था कि एक जुलाई से वह सबवे का निरीक्षण करेंगी. बहरहाल, एक माह के डेडलाइन को पूरा होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पॉश इलाकों की तुलना में क्लस्टर इलाकों में बनाए गए सबवे आज भी जस की तस हालत में हैं. कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरना निश्चित है.

बदरपुर बॉर्डर स्थित सबवे: फरीदाबाद से ड्यूटी करने वाले लोग दिल्ली में जब दाखिल होते हैं तो वह इस सबवे का इस्तेमाल करते हैं. यह सबवे बदरपुर मेट्रो स्टेशन और बदरपुर बस स्टेंड की ओर जाता है. इस सबवे में बिजली कभी रहती है कभी नहीं रहती है. सबवे के अंदर स्ट्रीट डॉग्स के अलावा, असमाजिक तत्वों ने नशा का अड्डा बना रखा है. यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. साफ सफाई भगवान के भरोसे हैं. जगह-जगह गुटखे के पीक ने दीवार मैली कर रखी है. दिन के उजाले के बीच तो जैसे-तैसे लोग सबवे का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन देर शाम के बाद सबवे का इस्तेमाल करने से लोग बचते हैं.

तुगलकाबाद सबवे के बाहर अतिक्रमण: तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर सबवे तो अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है. यहां मेट्रो से बाहर आने वाले लोग जब सबवे का इस्तेमाल करना भी चाहते हैं तो उन्हें अतिक्रमण से दो चार होना पड़ता है. इस सबवे में घना अंधेरा रहता है. शाम होने के बाद इस सबवे से पुरुष जैसे तैसे निकलते हैं, लेकिन महिला यहां गुजरने से बचती हैं. अकसर यहां लूटपाट होने की आशंका रहती है.

पीडब्ल्यूडी ने नहीं बताया कितना काम हुआ: दिल्ली में सबवे पर कितना काम हुआ है इस संबध में जब पीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर मनोज कुमार से फोन पर बात की तो वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे. उनसे पूछा गया कि कितना काम पीडब्ल्यूडी ने किया है? उन्होंने कहा कि वह मीडिया को बयान देने के लिए ऑथराइज्ड नहीं है. अगर सबवे पर कितना काम हुआ है, ये जानना है. इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री से संपर्क करें.

सबवे पर काम का रिपोर्ट कार्ड लेंगी पीडब्ल्यूडी मंत्री
सबवे पर काम का रिपोर्ट कार्ड लेंगी पीडब्ल्यूडी मंत्री

ये भी पढ़ें: Delhi : फ्लाईओवरों के नीचे बनेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन, अवैध अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा

अपडेट नहीं पीडब्ल्यूडी का ट्विटर हैंडल: आज सभी सरकारी विभाग अगर कुछ भी मरम्मत कार्य से संबंधित कार्य करते हैं तो वह अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने खुद कहा था कि दिल्ली के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर लोग 1 जुलाई के बाद से सब-वे के निरीक्षण में सरकार की मदद करें. उन्हें अगर किसी भी सब-वे में कोई भी कमी मिलती है तो उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए उन्हें टैग करें और शेयर करें. हम इसपर तुरंत एक्शन लेंगे. लेकिन पीडब्ल्यूडी का ट्विटर हैंडल बीते तीन साल से अपडेट नहीं है. आलम यह है कि टोलफ्री नंबर भी काम नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:. Delhi subway: आतिशी का PWD अधिकारियों को अल्टीमेटम, जून तक सभी सबवे की हालत सुधारो, वरना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.