ETV Bharat / state

हाथरस मामलाः पीड़िता को श्रद्धांजलि देने वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:27 PM IST

वाल्मीकि समाज द्वारा पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि आश्रम में हाथरस की मासूम के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जहां प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने शिरकत की और पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.

priyanka gandhi pay tribute to hathras gangrape victim
प्रियंका गांधी

नई दिल्लीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नेता प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम वाल्मीकि मंदिर में हाथरस में बर्बरता का शिकार हुई मासूम को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में वाल्मीकि समाज द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया था, जहां प्रियंका गांधी ने भी शिरकत की.

हाथरस पीड़िता को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं प्रियंका गांधी

'पीड़ित परिवार के साथ है कांग्रेस'

वाल्मीकि समाज द्वारा पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि आश्रम में हाथरस की मासूम के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जहां प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया.

इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया. सर्वधर्म प्रार्थना के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस की मासूम गुड़िया के परिवार के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ा है. प्रशासन चाहे लाख अपनी मनमानी कर ले, लेकिन कांग्रेस अंतिम समय तक मासूम गुड़िया के परिवार की हक की लड़ाई लड़ता रहेगा

नहीं पहुंचे राहुल गांधी

बाल्मीकि मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को नोएडा में पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में उन्हें चोट लग गई है. जिस कारण प्रियंका गांधी को अकेले श्रद्धांजलि सभा में आना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.