ETV Bharat / state

दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी, 2 साल बाद वापस लौटी रौनक

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:38 PM IST

नया साल आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. रविवार यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के सभी चर्च पूरे तरीके से सज-धज कर तैयार हो गए हैं. (Preparations for Christmas celebration)

christmas celebrations
christmas celebrations

दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 साल के बाद इस साल राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर क्रिसमस (Merry Christmas) मनाया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों के बीच हर्षोल्लास के साथ उत्साह का माहौल भी देखने को मिल रहा है. क्रिसमस को लेकर दिल्ली के सभी चर्च सज-धज कर तैयार हो गए हैं. सभी चर्चों को खूबसूरत लाइट्स, क्रिसमस ट्रीज से सजाया गया है. साथ ही प्रभु यीशु मसीह के जन्म के दृश्य को आर्कषक झांकी के माध्यम से सजाया गया है. क्रिसमस के मद्देजर दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. (Preparations for Christmas celebration)

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सीपी (कनॉट प्लेस/Connaught Place) स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च (Sacred Heart Church) को इस बार बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. पूरे चर्च को बहुत खूबसूरत लाइट के माध्यम से सजाया गया है, जिससे चर्च की खूबसूरती रात के समय में 4 गुना तक और बढ़ जाती है.

सैक्रेड हार्ट चर्च के मुख्य पादरी फ्रांसिस स्वामीनाथन (Main Priest Francis Swaminathan) ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के नए वैरिएंट की खबरों के बीच लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के सहयोग के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा. सैनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाएगा, साथ ही मेडिकल असिस्टेंट के लिए टीम मौजूद रहेगी. किसी को भी अगर बुखार, खांसी की प्रॉब्लम होती तो उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा.

क्रिसमस पर चर्च में भीड़ ना हो इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सहायता ली जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही 35 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चर्च परिसर में चप्पे-चप्पे पर नजर भी रखी जाएगी. शनिवार रात 11:00 बजे होने वाली क्रिसमस की प्रार्थना में लगभग 3000 के आसपास लोग चर्च में आएंगे. यह प्रार्थना चर्च लॉन में होगी. रविवार को क्रिसमस यीशु मसीह के जन्मदिन पर जो भी लोग चर्च में आएंगे वह प्रार्थना हॉल में जाकर कैंडल जलाएंगे, जिसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. एक बार में सिर्फ दो से तीन लोगों को ही कैंडल जलाने के लिए अंदर जाने दिया जाएगा. लोग लाइन से एक-एक कर चर्च में जाएंगे और कैंडल जलाकर अपनी मन्नत मांगने के साथ प्रेयर करेंगे. प्रेयर हॉल में किसी को भी बैठने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए एक बार जरूर जाएं भारत की इन जगहों पर

इस सबके बीच शनिवार को देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू (President of India Draupadi Murmu) भी सैक्रेड हार्ट चर्च (Sacred Heart Church) गईं थीं, जहां उन्होंने लोगों से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट भी दीं. बच्चों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत क्रिसमस का जिंगल गाकर किया.

क्रिसमस को लेकर दिल्ली में इस बार लोगों के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कनॉट प्लेस के साथ ही कश्मीरी गेट, पंजाबी बाग, त्रिलोकपुरी समेत अन्य जगह पर स्थित दिल्ली के सभी चर्चों में भी खास इंतजाम किए गए हैं. क्रिसमस पर इस बार प्रेयर के दौरान शांति का संदेश भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Christmas Special Dish : बहुत ही आसान है चॉकलेट चिप मफिन बनाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.