दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने के लिए पार्टियां बना रही हैं भोजपुरी गीत

author img

By

Published : Apr 15, 2019, 1:17 PM IST

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने और उनका वोट बटोरने के लिए राजनीतिक पार्टियां गीतों का सहारा लेती दिख रही हैं.

नई दिल्ली: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के वोटरों को अपनी धुन में साधने के लिए आरजेडी और बीजेपी भोजपुरी गीतों से मतदाताओं को मंत्रमुग्ध करने की कोशिश में लगी हैं.

RJD पर बने गाने 'आरजेडी सरकार आयी' जो प्रमोद प्रेमी और आन्तरा सिंह द्वारा गाया गाया है. जिसमे पत्नी को रानी कहा गया है और पति को राजा. गाने की पंक्ति है 'चार साल से हो गये ज़्यादा पूरा हुआ न कोई एक वादा.

पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने के लिए बनाए जा रहे भोजपुरी गीत

बीजेपी ने बनाया ये गाना
दूसरी तरफ ये चुनावी गीत बीजेपी में है 'ए भौजी वोट दीह फूल पर' एक लड़का अपनी भाभी से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहा है. साथ ही गीत में सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहा है.

कांग्रेस और बीजेपी ने दिए अपने गीत
हिंदी भाषित राज्यों में जनता से जुड़ने के लिए बीजेपी ने 'मै भी चौकीदार' गीत और कांग्रेस ने 'अब होगा न्याय' गीत से भावनात्मक रूप से मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की है.

2014 में चुनावी गीत बिहार में महिला मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनको मतदान केंद्र तक लाने में सफल हुए थे.

नोट - इलेक्शन स्टोरी 

---------- Forwarded message ---------
From: Shaihzad Abid <shaihzadabid@gmail.com>
Date: Mon 15 Apr, 2019, 11:38 AM
Subject: भोजपुरी संगीत से लुभाये जा रहे हैं पूर्वांचली वोटर
To: <ashutosh.jha@etvbharat.com>




नई दिल्ली : लोक सभा 2019 चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने और उनका वोट बटोरने के लिए राजनितिक पार्टियां गीतों का सहारा लेती दिख रही हैं| 

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के वोटरों को अपनी धुन में साधने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भोजपुरी गीतों से मन्त्रमुघ करने की कोशिश में लगी है| 

आरजेडी पर बने गाने "आरजेडी सरकार आयी" जो प्रमोद प्रेमी और आन्तरा सिंह द्वारा गाया गाया है, जिसमे पत्नी को रानी कहा गाया है और पति को राजा, पत्नी अपने पति से चार साल मैं एक भी वादा ना पूरा होने का दुःख व्यक्त कर रही है, "चार साल से हो गये ज़्यादा पूरा हुआ न कोई एक वादा", पति पत्नी को विशवास दिलाता है के आने दे राजद की सरकार तब वादें पूरे होंगे, "आवे दा 2019 रानी तब होई, लालू के सरकार होई" |

वही दूसरी तरफ ये ये चुनावी गीत बीजेपी में है "ए भौजी वोट दीह फूल पर"  एक लड़का अपना भाभी से बीजेपी को  वोट देने की अपील कर रहा है, साथ ही गीत में सरकार की उपलब्धियाँ भी गिना रहा है “उन्नीस के चुनाव में भौजी वोट दिहा फूल पर, मोदी के नारा लगावत जईहे गांव के स्कूल पर..देश वा खातिर मोदीजी कइनी बरी काम हो, गरीब किसान के झोपड़ी बनावली मकान हो, देले न रहती गैसवा, ता खाना बनाता चुल्ह पर”| 

हिंदी भाषित राज्यों में जनता से जुड़ने के लिए बीजेपी ने "मै भी चौकीदार" गीत और कांग्रेस ने "अब होगा न्याय" गीत से भावनातमत रूप से मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की है| 

2014 में चुनावी गीत बिहार में महिला मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनको मतदान केंद्र तक लाने में सफल हुआ थे|
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.