ETV Bharat / state

कश्मीरी गेट पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी स्कूटी के साथ दो आरोपियों को दबोचा

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कश्मीरी गेट पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी स्कूटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रिहान और दिलशाद के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जामा मस्जिद इलाके के निवासी हैं.

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कश्मीर थाना पुलिस ने बीती रात वाहनों की चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की स्कूटी से लूट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है.

आरोपियों पर पहले से 10 अपराधिक मामले हैं दर्ज

दोनों ही अपराधी शातिर और पेशेवर हैं. इन पर पूर्व में 10 मामले दिल्ली के अलग अलग थानों में दर्ज हैं. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की पुलिस रात में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी पर दो संदिग्ध लड़कों को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर 3 की ओर से आते हुए देखा, तभी पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो दोनों ही किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद दोनों लड़कों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुई है.

दोनों आरोपियों की पहचान रिहान और दिलशाद के रूप में हुई है और दोनों ही आरोपी जामा मस्जिद इलाके के निवासी हैं. आरोपियों पर दो फरवरी को कृष्णा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह देसी कट्टा और जिंदा कारतूस सलीम उर्फ पिस्टल नाम के शख्स से 3000 रुपये में जाफराबाद इलाके से 2 महीने पहले खरीदा था. जिससे वह वारदातों को अंजाम दे रहे थे. बीती रात भी वह कश्मीरी गेट इलाके में स्नेचिंग और रॉबरी की वारदातों को अंजाम देने के मकसद से आए थे. वहीं, पुलिस सलीम उर्फ पिस्टल नाम के आरोपी की तलाश कर रही है, जिसने दोनों को कट्टा व कारतूस बेचा था.

ये भी पढ़ें: डीयू इलाके में स्नैचिंग व झपटमारी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.