ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना के बीच प्लाज्मा की किल्लत, गम्भीर हो सकती है स्थिति

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:47 PM IST

अचानक बढ़े कोरोना मामलों के कारण प्लाज्मा की किल्लत सामने आ रही है. प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या प्लाज्मा की जरूरत वालों से काफी ज्यादा है और इसके कारण गम्भीर रूप से कोरोना संक्रमितों के सामने बड़ा संकट खड़ा होता दिख रहा है.

plasma-shortage-amidst-rising-corona-in-delhi
बढ़ते कोरोना के बीच प्लाज्मा की किल्लत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह बढ़त बीते करीब एक महीने में ही 10 गुना से ज्यादा हो चुकी है. यही कारण है कि प्लाज्मा की जरूरत वालों के सामने एक नए तरह की समस्या खड़ी हो रही है. दिल्ली के दोनों प्लाज्मा बैंक में हर दिन जितनी प्लाज्मा की डिमांड आ रहे है, उसकी तुलना में प्लाज्मा डोनर्स की संख्या काफी कम है. यही कारण है कि किल्लत की स्थिति बनती दिख रही है.

बढ़ते कोरोना के बीच प्लाज्मा की किल्लत

पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखना चुनौती

कोरोना से ठीक होने के करीब 15 दिन बाद मेडिकली फिट व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट कर सकता है. चूंकि 15-20 दिन पहले तक नए मामले कम थे और उसके कारण रिकवरी भी काफी कम थी. इसलिए प्लाज्मा बैंक्स में प्लाज्मा कलेक्शन भी काफी कम हुआ. हालांकि अभी दिल्ली के दोनों प्लाज्मा बैंक्स ILBS अस्पताल और LNJP अस्पताल में पर्याप्त प्लाज्मा है, लेकिन उन्हें पर्याप्त बनाए रखना बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागू

इसे भी क्लिक करें- नाइट कर्फ्यू पर गोपाल राय: यह है वैकल्पिक उपाय, लेकिन लॉक डाउन का विचार नहीं

हर दिन आ रही 10-12 डिमांड

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जनवरी से लेकर फरवरी तक कोरोना के मामले कम हो गए थे, इसलिए प्लाज़्मा डोनर अस्पताल में कम पहुंच रहे थे. लेकिन अब कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, तो रोजाना 10 से 12 प्लाज़्मा की डिमांड आ रही है, जबकि प्लाज़्मा डोनर की संख्या कम है. अभी लोकनायक नायक अस्पताल में हर दिन 4-5 डोनर ही आ रहे हैं, इसलिए प्लाज्मा का स्टॉक कम होता जा रहा है.

2-3 डोनर ही आ रहे हर दिन

हालांकि डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि लोकनायक अस्पताल के प्लाज़्मा बैंक में अभी पर्याप्त स्टॉक है. यही हाल ILBS का भी है, वहां के प्लाज्मा बैंक में भी हर दिन 10-15 डिमांड आ रही है, जबकि डोनर्स की संख्या हर दिन 2-3 ही है. प्लाज्मा की बढ़ती मांग के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों से आगे बढ़कर प्लाज्मा डोनेट करनी की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री की अपील

सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछले 3 से 4 महीने से कोरोना के नए मामले कम दर्ज हो रहे थे, इसलिए अभी प्लाज़्मा डोनेट करने वाले योग्य लोगों की कमी है. पिछले 25 दिनों में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इससे पहले कोरोना के मरीज़ बेहद कम थे. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना से ठीक होने वाले लोग कम से कम 15 दिन बाद प्लाज़्मा डोनेट कर सकते हैं. मैं उन तमाम लोगों से अपील करूंगा कि प्लाज़्मा ज़रूर डोनेट करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.