ETV Bharat / state

Art Exhibition: चित्रकला प्रेमियों को 'प्रभाविता' के वृक्षों ने किया प्रभावित

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:12 PM IST

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें प्रकृति के सुंदर घने वृक्षों को बारीकी से रंगों में उकेरा गया है. सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट डॉ. नीना खरे ने यहां अपनी 12 चित्रों को प्रदर्शित किया है.

त्रिवेणी कला संगम में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
त्रिवेणी कला संगम में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट डॉ. नीना खरे

नई दिल्ली: ग्वालियर की रहने सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट डॉ. नीना खरे ने दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में चित्रकला प्रदर्शनी 'प्रभाविता' लगाई है. जिसमें उन्होंने प्रकृति खासकर वृक्षों की सुंदरता को बेहद बारीकी से दर्शाया है. प्रदर्शनी के चित्रों ने कलाप्रेमियों को अपने सौंदर्य चित्रण से प्रभावित कर दिया है.

प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों को आर्टिस्ट ने एक्रेलिक रंग की मदद से कैनवास पर उतरा है. वहीं कुछ अन्य चित्रों को तुषार सिल्क फैब्रिक पर पेन की मदद से बनाया गया है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों में बेहद बारीकी से काम किया गया है. यही खासियत प्रदर्शनी में आने वालों को आकर्षित कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

पिछले 30 साल से चित्रकारी कर रहीं सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट डॉ. नीना खरे ने 'ETV भारत' से बातचीत में बताया कि यह उनकी दिल्ली में पहली सोलो प्रदर्शनी है. इसमें उन्होंने अपनी 12 चित्रकारी को प्रदर्शित किया है. प्रदर्शनी के टाइटल का विवरण देते हुए नीना ने बताया कि जो भी चीज़ आप सबसे पहले देखते हैं, उसको ही प्रभाविता कहा जाता है.

अगर चित्रकला के संदर्भ में प्रभाविता की व्याख्या की जाए तो चित्र के मुख्य पात्र को प्रभाविता कहा जाता है. इसी तरह जब हम प्रकृति को निहारते हैं, तो सब से पहले हमारा ध्यान वृक्षों पर जाता है. इसी वजह से इस प्रदर्शनी का नाम प्रभाविता रखा गया है. लोग नीना खरे की इस प्रदर्शनी का दीदार 31 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम को 8 बजे तक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Art Exhibition: कैनवास पर उतारे प्रकृति के अद्भुत रंग, हेबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.