ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश में चल रही तानाशाही सरकार?

author img

By

Published : May 28, 2023, 3:57 PM IST

दिल्ली के जनपथ मार्केट स्थित मेट्रो स्टेशन के पास पहलवानों के समर्थन में पहुंचे महिला संगठन और किसान संगठन से जुड़े लोगों का दिल्ली पुलिस से नोकझोंक हुआ. इस दौरान पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों ने कहा कि क्या फायदा उस संसद भवन का जब देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है.

पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन
पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन

पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर किसान संगठन, महिला संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. वहीं आज नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से जंतर-मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दिल्ली के जनपथ मार्केट स्थित मेट्रो स्टेशन के सामने वाली गेट पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे कुछ महिला संगठन और किसान संगठन से जुड़े लोग अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस से उनकी काफी नोकझोंक हुई. पुलिस की तरफ से पूरे बैरिकेडिंग कर दी गई है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. महिला पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे संगठनों के लोगों ने बताया कि बड़े ही शर्म की बात है कि एक तरफ देश की बेटियां न्याय की गुहार लगा रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नई संसद भवन का उद्घाटन करने में लगे हुए हैं.

बृजभूषण शरण को बचाने में लगी सरकार: प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि किस प्रकार से सांसद बृजभूषण शरण को सरकार बचाने में लगी हुई है. इतना ही नहीं नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी उसे आमंत्रित किया गया है. बड़ी हैरानी की बात है. बुजुर्ग ने बताया कि वह हरियाणा से आए हैं. कई जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है. हैरानी की बात है कि देश में इस प्रकार से शासन चलाया जा रहा है. आज देश में तानाशाही शासन चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: राकेश टिकैत के आह्वान के बाद गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू

कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी: पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों ने जनपथ मेट्रो गेट के पास जमकर बृजभूषण शरण के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान कई समर्थकों ने कहा कि कि कई हजार करोड़ रूपए की संसद भवन बनाई जा रही है. क्या फायदा उस संसद भवन का जब देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं कुछ समर्थन ने यह भी कहा है कि संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं. जबकि उसका उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों ने बैरिकेड तोड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर टेंट-तंबू हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.