ETV Bharat / state

दिल्ली में ऑफिस आवर में ट्रैफिक जाम देख लोग रहे परेशान

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:16 PM IST

दिल्ली में ऑफिस आवर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. मंगलवार को भी ये समस्या देखने को मिली और लोग परेशान नजर आए (People are upset). द्वारका से पालम रोड होते दिल्ली कैंट की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर और एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : दिल्ली में कब कहां पर ट्रैफिक जाम (Delhi traffic jam) हो जाए यह कहना मुश्किल है. खास करके सुबह ऑफिस जाने के समय तो हालत ज्यादा ही खराब रहती है. मंगलवार को ऐसे ही जाम की स्थिति की अलग-अलग दो तस्वीरें दिल्ली की सड़कों पर नजर (seeing traffic jam) आईं. इस दौरान लोग परेशान रहे. द्वारका से पालम रोड होते हुए दिल्ली कैंट की तरफ जाने वाले फ्लाई ओवर पर भी बुरी तरह जाम लगा हुआ था. फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर और नीचे वाले हिस्से पर गाड़ियां रेंग रही थीं.

ये भी पढ़ें :- सैलरी मांगने पर किशोरी को 6 टुकड़ों में काट कर फेंका था नाले में, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


धौला कुआं जाने वाले रोड पर भी लगा रहा जाम : एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रोड पर भी हैवी ट्रैफिक था और गाड़ियां धीरे-धीरे करके आगे बढ़ रही थीं. सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान कोशिश में लगे हुए थे कि जाम की स्थिति कम हो लेकिन सड़क पर भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी. ऐसी ही स्थिति आमतौर पर शाम के समय भी होती है खासकर जब ऑफिस के बाद लोग घर के लिए लौटते हैं.

ट्रैफिक जाम से लोग रहे परेशान

लोग घंटों फंसे रहते हैं जाम में : दिल्ली में कई बार ट्रैफिक जाम के हालात ऐसे हो जाते हैं, कि लोग इसमें घंटो फंसे रह जाते हैं. व्यस्त रूट्स पर पीक आवर में अक्सर इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती हैं, खासकर जब लोग जल्दबाजी में होते हैं, लेकिन गाड़ियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही होती हैं.

ये भी पढ़ें :- श्रद्धा के दोस्त ने बताई दर्दनाक रिश्ते की कहानी, वह छोड़ना चाहती थी लेकिन...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.