ETV Bharat / state

क्रिकेट की दीवानगी: मैच देखने के लिए पटियाला हाउस बार एसोसिएशन ने बंद किया काम

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:13 PM IST

delhi news
पटियाला हाउस बार एसोसिएशन

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट बार एसोसिएशन ने नो वर्क नोटिस जारी कर दिया है. ताकि सभी मैच का आनंद ले सके.

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को यूं ही धर्म नहीं कहा जाता, इस बात की बानगी आपको जगह-जगह देखने को मिलेगी. ऐसा ही कुछ गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में देखने को मिला, जहां सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट बार एसोसिएशन ने नो वर्क नोटिस जारी कर दिया है. बार एसोसिएशन की तरफ से जारी नोटिस में दोपहर 1:30 बजे के बाद कोई भी काम ना किए जाने का निर्देश दिया गया था. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा बृहस्पतिवार को लिस्ट सभी मामलों को किसी दूसरी तारीख पर लिस्ट किए जाने का नोटिस जारी किया गया.

पटियाला हाउस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता जतिंदर पाल सिंह गुमान ने कहा कि एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आज होने वाले भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर दोपहर 1:30 बजे के बाद नो वर्क नोटिस जारी किया गया था. जारी किए गए नोटिस में सभी न्यायिक अधिकारियों रजिस्ट्रार कार्यालयों इतिहास में काम करने वाले सभी कर्मियों एवं वरिष्ठ वकीलों को आज की तारीख में लिस्टेड सभी मामलों को किसी अन्य तारीख में स्थानांतरित किए जाने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें : जैकलिन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कल सुनाया जाएगा फैसला

उन्होंने कहा कि यह निर्देश इसलिए दे दिया गया था ताकि सभी न्याय का अधिकारी, अधिवक्ता सेमीफाइनल मैच का आनंद ले सके. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है. जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Semi-Final : कोहली का छह मैचों में चौथा अर्धशतक, 50 रन बनाकर आउट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.