ETV Bharat / state

Admission in Schools: अभिभावकों के पास महज तीन दिन का समय, चूके तो नहीं मिलेगा दाखिला

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:29 PM IST

Parents have three days to enroll
Parents have three days to enroll

दिल्ली में अपने बच्चों का ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराने की सोच रहे अभिभावकों के पास आवेदन करने के लिए तीन दिन का समय है. 25 फरवरी के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के तहत अपने बच्चे का दाखिला कराने का सपना देखने वाले अभिभावक, जिन्होंने अभी तक नर्सरी, केजी और प्रथम कक्षा में दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें. क्योंकि इसके लिए अब उनके पास सिर्फ तीन दिन का समय है. 25 फरवरी के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी और अभिभावक बच्चे का दाखिला कराने से वंचित रह जाएंगे.

दरअसल दिल्ली के निजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा विभाग के द्वारा जारी नर्सरी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार, 25 फरवरी तक अभिभावक अपने घर से पास निजी स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में सत्र 2023-24 के लिए 75 फीसदी सामान्य सीटों पर नर्सरी दाखिला कार्यक्रम हुआ था. दो चरणों में 75 फीसदी सीटों के लिए लिस्ट भी निकाली गई थी. इसलिए अभिभावक अब शेष 25 फीसदी सीटों पर अपने बच्चे के दाखिले से संबंधित जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें.

3 मार्च को जारी होगी पहली लिस्ट: शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद निजी स्कूल आवेदन को देखेंगे. जिन लोगों ने आवेदन सही तरीके से किया होगा और सही दस्तावेज दिए होंगे, उनके फॉर्म को स्वीकृति मिलेगी. लेकिन जिनके फॉर्म सही तरीके से नहीं भरे होंगे, उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 मार्च को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए पहली लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम होगा, उन्हें एलॉटेड स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य होगा. अगर स्कूल दाखिला देने से मना करते हैं तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

31 मार्च तक नर्सरी दाखिला कार्यक्रम होगा सम्पन्न: ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत पहली लिस्ट जारी होने के बाद स्कूलों के द्वारा चयनित बच्चों को उनके फोन नंबर पर दाखिले के संबंध में मैसेज और फोन किया जाएगा. इसके बाद अभिभावक जरूरी दस्तावेज जमा कर अपने बच्चे का दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं. 31 मार्च को नर्सरी दाखिला संपन्न हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.