ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रवासी श्रमिकों को लेकर विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

author img

By

Published : May 14, 2020, 6:25 PM IST

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. बैठक में दिल्ली में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर बातचीत होगी.

Opposition demands to call all party meeting on migrant workers
रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्लीः विपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह प्रदेशों को भेजने को लेकर सीएम से एक खास अनुरोध किया है. साथ ही अन्य प्रदेशों में फंसे दिल्ली के लोगों को वापस बुलाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

बिधूड़ी ने कहा कि उचित व्यवस्था के अभाव में रोज हजारों की संख्या में श्रमिक पैदल ही अपने गृह प्रदेशों के लिए रवाना हो रहे हैं. इनमें छोटे-छोटे बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं, यहां तक कि गर्भवती महिलाएं भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से अपने गृह राज्यों को पैदल चली जा रहे हैं.

जगह-जगह उनकी पुलिस से भिड़ंत हो रही है. यह सब कुछ बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र से बातचीत कर इस समस्या का उचित समाधान निकालें. बिधूड़ी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रवासी श्रमिकों के विस्तार मुद्दे पर विस्तार से विचार किया जाए.

उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोज तीन-चार सौ की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर कोरोना योद्धाओं की हालत खराब है. उनकी ओर से बार-बार शिकायत आ रही है कि उनको जरूरी सामान नहीं मिल रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट को राशन वितरण की खामियों ने और बढ़ाया है. राशन केंद्रों पर राशन नहीं पहुंचने से जरूरतमंद लोग परेशान हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे तुरंत एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.