ETV Bharat / state

नोएडा: यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, रोडवेज बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:56 PM IST

a
a

नोएडा में पहली बार रोडवेज के यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की शुरुआत की गई है. पहले जहां यात्री घंटों बस स्टैंड पर आकर इंतजार करते थे, वहीं अब घर बैठे वह बस की समय सारणी भी जान सकते हैं और अपना टिकट भी बुक कर सकते हैं. उन्हें अब रोडवेज पर बस का घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के आदेश पर नोएडा रोडवेज विभाग ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की है. (online ticket booking in noida roadways) इस सुविधा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि यात्रियों को जहां ऑनलाइन बुकिंग से समय का लाभ मिलेगा, वहीं विभाग को भी ऑनलाइन सुविधा से लाभ है.

उन्होंने कहा कि जहां यात्रियों को बस स्टैंड में आकर बस का इंतजार करना पड़ता था. वहीं अब वह समय पर आ कर बस पकड़ेंगे और अपनी यात्रा शुरू करेंगे. वहीं विभाग को मिलने वाला राजस्व ऑनलाइन सुविधा के चलते सुरक्षित रहेगा. इस सुविधा का काफी लोग लाभ उठाना शुरू कर दिया है. अब इस सुविधा के शुरू हो जाने से बस स्टैंड पर यात्रियों के प्रतीक्षा करने वालों की संख्या में काफी कमी आएगी. वहीं रोडवेज परिसर में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है.

नोएडा रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने बनाई डॉग पॉलिसी, फिर भी नहीं रुक रहा कुत्तों का हमला

यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधाएं शुरू किए जाने के संबंध में एआरएम नोएडा एनपी सिंह ने बताया कि यह सुविधा खासकर उन रूटों पर रखी गई है जो लंबी दूरी के हैं. इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्री को बस में खड़े होकर सफर नहीं करना होगा. इसके साथ ही यात्री यात्रा शुरू होने से 10 मिनट पहले आकर अपनी सीट ग्रहण कर सकता है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन की सुविधा शुरू किए जाने के संबंध में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए पंपलेट और पोस्टर की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 40 से अधिक रूटों पर ऑनलाइन बुक किए गए टिकट की यात्रा लोगों को मिलेगी, जिसमे गैर प्रांत और गैर जनपद शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.