ETV Bharat / state

बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों की संख्या घटी, चालान में आई कमी

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:36 PM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का रोजाना चालान किया जा रहा है.

delhi police deducted challans for not wearing mask
चालान में आई कमी

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के रफ्तार बढ़ने की एक बड़ी वजह लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाना है. दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर सख्ती बरतने के आदेश हैं. दिल्ली पुलिस भी ऐसे लोगों का चालान कर रही है, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. इसकी वजह से ऐसे लोगों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. पुलिस एवं सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह कोविड से बचाव के लिए मास्क अवश्य पहनें.

बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों की संख्या घटी
जानकारी के अनुसार बीते मार्च माह तक राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए थे. लेकिन अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा. फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के औसतन 25 हजार मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.

वहीं 300 से ज्यादा लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने वालों के खिलाफ एक्शन लेने आए साथ ही बिना मास्क के जाने वाले लोगों का रोजाना चालान किया जा रहा है. इसकी वजह से बीते एक सप्ताह में लोगों के व्यवहार में काफी सुधार भी देखने को मिल रहा है.


50 फीसदी तक घट गई चालान की संख्या
कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में हालात बेहद खराब है, इसके चलते पुलिस भी सख्ती बरत रही है. बिना मास्क के बाहर निकलने वालों का रोजाना चालान किया जा रहा है. लेकिन बीते एक सप्ताह में पुलिस द्वारा किये जा रहे ऐसे चालान की संख्या में गिरावट देखने को मिली है.

पहले जहां औसतन तीन हजार चालान रोजाना हो रहे थे तो वहीं बीते एक सप्ताह से औसतन 1500 ही चालान दिल्ली पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सख्ती के चलते मास्क नहीं पहनने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. उन्हें उम्मीद है कि लोग मास्क लगाकर ही घर से निकलेंगे और आने वाले समय में चालान की संख्या में कमी आएगी.

तारीखकाटे गए चालान
19 अप्रैल 2844
20 अप्रैल 2143
21 अप्रैल 2321
22 अप्रैल 2143
23 अप्रैल 1888
24 अप्रैल 1706
25 अप्रैल 1483
26 अप्रैल 1530
27 अप्रैल 1524

ये भी पढ़ें:-संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से GNCTD एक्ट को समझिए, केन्द्र ने जारी की अधिसूचना

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मास्क नहीं लगाने पर 1 दिन में कटे 1200 से अधिक चालान

अब तक बिना मास्क के कुल चालान- 590648
अभी तक थूक फेंकने पर हुए चालान- 3642
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान- 40009
पुलिस ने मास्क लोगों को बांटे- 439291

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.