ETV Bharat / state

Nuh Violence: बुलडोजर की कार्रवाई पर VHP ने कहा- मेवात है 'मिनी पाकिस्तान', कार्रवाई से संतुष्ट, लेकिन पर्याप्त नहीं!

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 10:48 PM IST

हरियाणा में बुलडोजर की कार्रवाई पर VHP के संयुक्त सचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि खट्टर सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन यह दंगाइयों के लिए पर्याप्त नहीं है.

बुलडोजर की कार्रवाई पर VHP
बुलडोजर की कार्रवाई पर VHP

बुलडोजर की कार्रवाई पर VHP

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. अवैध रूप से सरकार की जमीनों पर कब्जा इलाकों में भी हरियाणा सरकार का बुलडोजर चल रहा है. अब इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने खट्टर सरकार की कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा है कि हम कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन अभी यह कार्यवाही पूरी तरह से पर्याप्त नहीं है.

फिर निकलेगी धार्मिक यात्रा: डॉ. सुरेंद्र जैन ने बताया कि हरियाणा के नूंह में एक बार फिर यह धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी, क्योंकि यह यात्रा अभी अधूरी है, इसे पूरा किया जाएगा. जो कि इसी सावन के महीने निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि वह भी इस यात्रा में शामिल थे लेकिन जैसे ही मंदिर से यात्रा शुरू होने वाली थी तभी अचानक से पत्थरबाजी शुरू हो गई. उन्होंने कहा है कि मेवात को मिनी पाकिस्तान इसलिए कहा जाता है, कि वहां किस तरह से हिंदुओं के साथ मारपीट और अत्याचार किया जाता है. सबसे ज्यादा क्राइम मेवात में होता है. गोकशी के मामले भी मेवात में होते हैं. इन जिहादियों पर जो भी कार्रवाई हो रही है वह नाकाफी है.

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला: डॉ. सुरेंद्र ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन जैसे नेता ही लोगों को भड़काने हैं. उस दिन चारों तरफ से गोलियां चलाई जा रही थी. हिंदुओं की जान पर आ गई थी. यही वजह है कि आत्मरक्षा के लिए हिंदू रक्षकों को गोली चलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेलियर है, जिसके कारण 31 जुलाई को हिंसा हुई. जैन ने कहा कि इस मामले में खट्टर सरकार जो एक्शन ले रही है वह ठीक है. उन्होंने इशारों में कहा है कि यह सारा कुछ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का खेल है. पहले पुलिस की वहां पर जाने की हिम्मत नहीं होती थी. लेकिन आज पुलिस और प्रशासन वहां पर कार्रवाई कर रही है.

यह था मामला: बता दें कि हरियाणा के नूह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. जिसके बाद दो समुदाय के बीच झड़प भी देखी गई थी. इस घटना में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 2 हेड कांस्टेबल शामिल है.

  1. ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: इन 5 बिंदुओं पर घूमती नजर आ रही है नूंह हिंसा की जांच
  2. ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence : हरियाणा-यूपी-राजस्थान-दिल्ली के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, जानें पूरे मामले पर अब तक क्या हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.