ETV Bharat / state

आप विधायक राजकुमार आनंद कल राजनिवास में लेंगे मंत्री पद की शपथ

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:54 PM IST

आप विधायक राजकुमार आनंद को मंत्री बनाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. वे कल यानी गुरुवार सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. आनंद दिल्ली सरकार में नए मंत्री होंगे. आनंद पटेल नगर से विधायक हैं, जो राजेंद्र पाल गौतम का स्थान लेंगे.

Notification issued for making minister
Notification issued for making minister

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद को मंत्री बनाने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. वे गुरुवार सुबह 10 बजे राजनिवास में मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौराना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद दिल्ली सचिवालय आकर पदभार ग्रहण करेंगे. दिल्ली सरकार में राजकुमार आनंद, राजेन्द्र पाल गौतम की जगह लेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों उपराज्यपाल को राजकुमार आनंद का नाम नए मंत्री के लिए भेजा था.

पिछले दिनों धर्मांतरण समारोह में शामिल होकर चर्चा में आए केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में नए मंत्री के तौर पर राजकुमार आनंद अब शपथ लेंगे.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मध्य जिले के अंबेडकर भवन में सामूहिक धर्मांतरण का कार्यक्रम किया गया था. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही थी. इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद से राजेंद्र पाल गौतम विपक्षियों के निशाने पर थे. दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समेत सभी बड़े नेता राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू धर्म का विरोधी बताते हुए केजरीवाल को कटघरे में खड़ा किया था. इसी के बाद राजेंद्र पाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके मंत्रालय को संभालने के लिए राजकुमार आनंद का नाम सामने आया था.

जानिए कौन हैं राजकुमार आनंद: राजकुमार आनंद वर्षों पहले वह ताला बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करते थे. इस दौरान उन्होंने वकालत की पढ़ाई की और वकील बने. राजकुमार की पत्नी 2013 में पटेल नगर की ही सीट से विधायक रह चुकीं हैं. यह सीट भी उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर जीती थी. राजकुमार साफ-सुथरी छवि वाले नेता हैं. दलित समुदाय में ठीक-ठाक होल्ड है उनका.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.