ETV Bharat / state

आवारा पशुओं और अवैध डेयरी पर निगम सख्त, रोजाना होगा 5,000 रुपये का चालान

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:06 PM IST

नॉर्थ एमसीडी ने आवारा पशुओं और अवैध डेयरी की समस्याओं के मद्देनजर कड़ा कदम उठाते हुए सख्त नियम लागू कर दिए हैं. जिसके तहत अब आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के मालिक पर निगम रोजाना 5,000 रुपये का चालान करेगी.

North MCD will invoice the owners of illegal dairies in Delhi
अवैध डेयरियों के चालान करने के निर्देश जारी

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें से एक बड़ी समस्या आवारा पशुओं की भी है. अब किसी समस्या के ऊपर लगाम लगाने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने एक बेहद कड़ा और सख्त कदम उठाया है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी अब आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के मालिकों पर रोजाना 5,000 रुपये के चालान करेगी.

अवैध डेयरियों के चालान करने के निर्देश जारी

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बताया कि एनजीटी के द्वारा 2014 में दिए गए निर्देशों के आधार पर निगम ने अपने अधिकारियों को आवारा पशुओं और अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ रोजाना 5,000 रुपये का चालान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

सीवर और नाली जाम हो जाती है

दरअसल अवैध रूप से चल रही डेयरियों के मालिक अपने पशुओं का मल नाली में बहा देते हैं. जिसकी वजह से सीवर और नाली जाम हो जाते हैं और क्षेत्र के रख-रखाव में भी समस्या आती है. साथ ही आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं. जिसको देखते हुए निगम ने यह सख्त निर्णय लिया है. इस पूरी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-राष्ट्रीय बालिका दिवस : सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की एक दिन की CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.