ETV Bharat / state

नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद, चोरी की 6 महंगी ब्रांडेड साइकिल बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 7:16 PM IST

Noida crime: नोएडा में प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है. नोएडा सेक्टर-39 में मकान मालिक और किराएदार के बीच जानलेवा मारपीट हुई. वहीं, सेक्टर-39 से ही पुलिस ने ब्रांडेड साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 साइकिल बरामद किया है.

नोएडा में अपराधियों को हौसलें बुलंद
नोएडा में अपराधियों को हौसलें बुलंद

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में दुकान के बाहर खड़े रिक्शे को बिना अनुमति ले जाने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर किरायेदार युवकों को फावड़े और पत्थर से पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिकायत में इटावा निवासी सलमान खान ने बताया कि वर्तमान में वह सलारपुर के गली नंबर तीन में किराये के कमरे में रहकर कपड़े का काम करता है. इसके लिए सलमान ने भूड़ा गांव में एक दुकान किराये पर ले रखी है. सलमान अपने साथी सोनू के साथ यहीं कपड़े का काम करता था. आरोप है कि शनिवार देर शाम सात बजे के करीब मालिक रोहताश ने दुकान खाली करने को कहा.

सलमान और सोनू ने दुकान खाली कर सामान बाहर निकाल लिया. दुकान के मालिक को आठ हजार रुपये किराया और बिजली का बिल भी दोनों ने दे दिया. दुकान के सामने ही सलमान का रिक्शा खड़ा था. रोहताश जब उसको बिना पूछे लेकर जाने लगा तो सलमान और सोनू ने इसका विरोध किया. इसके बाद रोहताश ने अपने घर के सदस्यों अर्जुन, सुंदर और कालू समेत अन्य को मौके पर बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें : नोएडा: कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और नगदी उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस टीम

पांचों ने सलमान और सोनू को फावड़े और पत्थर से इस कदर पीटा कि दोनों का सिर फट गया और आंख समेत शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट आई. इस दौरान एक आरोपी ने सलमान की आंख को भी ईंट मारकर फोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले मे कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है . थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे CCTV को चेक किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा .

घरों और दुकानों के बाहर खड़ी ब्रांडेड साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा में रेकी करने के बाद घरों और दुकानों के बाहर खड़ी महंगी ब्रांडेड साइकिलों को चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-39 पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी की छह ब्रांडेड साइकिल बरामद हुई है. बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. चोरी की वारदात करते समय बदमाश तमंचा और कारतूस भी साथ में रखते थे.

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात को पुलिस की टीम सेक्टर-39 चौराहे के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ब्रांडेड साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य सेक्टर 36 की तरफ जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दो साइकिल से जा रहे चार युवकों को पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया.

पुलिस को देखकर साइकिल सवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 साइकिल बरामद कर ली. बरामद साइकिल की कीमत 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच है. एसीपी रजनीश वर्मा की अगुवाई में साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी
ये भी पढ़ें :नोएडा में साइबर ठगी के दो मामले आए सामने, पुलिस ने की जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.