ETV Bharat / state

NDMC उपाध्यक्ष ने सेवानिवृत्त 51 कर्मचारियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:43 PM IST

d
d

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के 51 कर्मचारी शुक्रवार को रिटायर हुए हैं. इस मौके पर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया.

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को सेवानिवृत्ति समारोह में पालिका परिषद के 51 कर्मचारियों को फूलों का गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्त किया. सतीष उपाध्याय ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी और इस बात पर प्रकाश डाला कि आज स्वच्छ सर्वेक्षण में एनडीएमसी की उपलब्धि इन सभी एनडीएमसी कर्मचारियों की सामूहिक कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी और एनडीएमसी टीम सच्चे समर्पण के साथ प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीष उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा काम एनडीएमसी के कर्मचारियों ने किया है. एनडीएमसी एरिया को साफ व स्वच्छ बनाने का श्रेय भी एनडीएमसी के कर्मचारियों को जाता है. इन लोगों ने दिन-रात NDMC के लिए मेहनत की है और हमेशा से एनडीएमसी के लिए अपनी सेवाएं दी है.

इसे भी पढ़ें: NDMC meeting: NDMC की बैठक में विभिन्न नागरिक और कर्मचारी के प्रस्तावों को मंजूरी

इस दौरान सतीष उपाध्याय ने सेवानिवृत्त लोगों को अपनी मेहनत की कमाई का सदुपयोग करने और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपका परिषद् कार्यकाल उपलब्धियों और संतुष्टि के साथ सकारात्मक मोड़ पर आज समाप्त होता है. उन्होंने उन्हें उत्साह के साथ आगे देखने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि उनके जीवन का एक नया और रोमांचक अध्याय उनका इंतजार कर रहा है, जो अभी आने वाले अद्भुत क्षणों से भरा है. इस अवसर पर अलका बिजलानी, निदेशक कल्याण, आर.एन. सिंह, निदेशक (सतर्कता) के साथ कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने NDMC के 4400 कर्मचारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.