ETV Bharat / state

निरंकारी मैदान में प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर हमला, 9 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:33 PM IST

दिल्ली के निरंकारी मैदान पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पुलिस पर हमला कर दिया था. वहीं मुखर्जी नगर पुलिस ने 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा. निरंकारी मैदान पर एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए है.

mukherjee nagar police arrested nine people
मुखर्जी नगर ने किया 9 हमलावरों को गिरफ्तार

नई दिल्ली: निरंकारी मैदान पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पुलिस पर हमला कर दिया. मुखर्जी नगर पुलिस ने 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है. वहीं निरंकारी मैदान पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

मुखर्जी नगर ने किया 9 हमलावरों को गिरफ्तार

9 किसानों को किया गया गिरफ्तार

दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में बैठे हुए किसानों में से पुलिस ने 9 किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. किसान पुलिस पर हमला कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआई हरबंश लाल एवं अन्य पुलिसकर्मी निरंकारी मैदान पर ड्यूटी दे रहे थे. इस मैदान पर 28 नवंबर से शिरोमणि अकाली दल से जुड़े किसान बैठे हुए थे. थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ किसान नारे लगाते हुए मैदान से बाहर निकलने लगे.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा: साक्ष्य जुटाने Nh-9 पर पहुंची FSL-क्राइम ब्रांच की टीमें

गिरफ्तार किसानों में 3 बुर्जुग शामिल

इस पर पुलिस ने उन्हें रोका और बाहर जाने का कारण पूछा. किसानों ने कहा कि वे लाल किले पर धरना देने जा रहे हैं और जब पुलिसकर्मियों ने मना किया तो हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. यह देखकर अन्य सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए और सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, फिर एएसआई की शिकायत पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और कोविड प्रावधानों से जुड़े कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी 9 को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किसानों में तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं. फिलहाल निरंकारी मैदान को पूरी तरह से प्रदर्शनकारियों से खाली करा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.