ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान और मीनाक्षी लेखी ने RML Hospital में बांटा खाना

author img

By

Published : May 31, 2021, 4:29 PM IST

बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान और मीनाक्षी लेखी.
mp meenakshi lekhi organize food distribution camp in rml hospital delhi

भाजपा (BJP) की ओर से सेवा ही संगठन ( Seva hi Sangathan) नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में सांसद मीनाक्षी लेखी ने जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा. लेखी के साथ बॉलीवुड सिंगर (Bollywood singer) मोहित चौहान भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा (BJP) की ओर से सेवा ही संगठन ( Seva hi Sangathan) नाम से अभियान चलाया जा रहा है. जरूरतमंद लोगों में राशन और खाना वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में सांसद मीनाक्षी लेखी ने 'फूड डिस्ट्रीब्यूशन कैंप' का आयोजन किया और अस्पताल में मौजूद लोगों को खाना बांटा. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड सिंगर (Bollywood singer) मोहित चौहान भी मौजूद रहे. उन्होंने भी लोगों को सब्जी और रोटी के पैकेट बांटे.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सांसद मीनाक्षी लेखी ने जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा

भाजपा (BJP) सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि लॉक डाउन की शुरुआत से ही बीजेपी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान की शुरुआत की गई है. जरूरतमंद लोगों में राशन और खाना बांटा जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में दो वक्त का लोगों को खाना दिया जा रहा है. जिसमें दोपहर का लंच और रात का डिनर हम लोगों में वितरित कर रहे हैं. इसमें सब्जी और चार रोटी प्रत्येक व्यक्ति को बांट रहे हैं.

भी पढ़ें-बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने 'भोजन सेवा' के तहत लोगों को बांटा खाना

मौजूदा समय में मरीज के साथ जो परिजन हैं, उन्हें आसपास कहीं से खाना नहीं मिल पा रहा है और ना ही अस्पताल में लोगों के खाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था मुमकिन है. इसीलिए भाजपा (BJP) की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
-मीनाक्षी लेखी, भाजपा सांसद

इस मौके पर भाजपा (BJP) सांसद के साथ बॉलीवुड सिंगर (Bollywood singer) मोहित चौहान भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालातों में हर किसी को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर भी एक अभियान चला रहे हैं. जिसमें वह लोगों तक राशन खाना और दवा, ऑक्सीजन आदि की मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीआर पार्क में गरीबों और जरूरतमंदों को दिया राशन

कोरोना और लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर परिवारों को कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग मदद के लिए आगे आएं और लोगों को इस मुश्किल घड़ी में मदद मिल सके.

-मोहित चौहान, बॉलीवुड सिंगर

इसके साथ ही मोहित चौहान ने लोगों से अपील की कि यदि आप अपने आसपास किसी जानवर को देखते हैं तो उसे भी आप खाना या पानी दें, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन में उनको भी काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-मीनाक्षी लेखी का सीएम पर निशाना, कहा- कोरोना पर राजनीति बंद करें केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.