मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार बढ़ाई दूध की कीमतें, नई दरें आज से लागू

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 8:12 AM IST

Etv Bharat

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. (Mother Dairy hikes milk prices in Delhi)

नई दिल्लीः मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का फैसला (Mother Dairy hikes milk prices in Delhi) किया है. कंपनी ने फुल क्रीम दूध में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.’ हालांकि फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.

मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले महीने ही दूध की कीमतें बढ़ाई थी. तब कंपनी ने फुल क्रीम दूध और गाय की दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था. यह कीमतें 16 अक्टूबर से लागू हो गई थी. वहीं, अमूल ने भी तब दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

  • The price of full cream milk has increased from Rs 63 per litre to Rs 64 per litre; the price of token milk increased from Rs 48 per litre to Rs 50 per litre. No revision in price of 500ml packs of full cream milk: Spokesperson, Mother Dairy pic.twitter.com/NcLBLNVyUz

    — ANI (@ANI) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का इशारा, एमसीडी चुनाव में आप जीत रही 200 से ज्यादा सीटें

इस साल चौथी बार बढ़ी कीमतेंः मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अमूमन ऐसा होता था कि बाकी कंपनियां कीमतें बढ़ाती थी तब मदर डेयरी भी अपनी कीमतें बढ़ाती थी. लेकिन इस बार मदर डेयरी ने ही दाम बढ़ा दिए हैं. अब उम्मीद है कि बाकी कंपनियां भी अपनी कीमतें बढ़ा सकती है. मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है.

Last Updated :Nov 21, 2022, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.