ETV Bharat / state

Teacher Vaccant Post: दिल्ली में 16 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, जानिए किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:07 PM IST

दिल्ली में 16 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली
दिल्ली में 16 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, यहां विभिन्न पदों के लिए शिक्षकों के 16 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं राजधानी के स्कूलों में किस पद के लिए कितने शिक्षकों की जरूरत है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 1 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल हैंं, इन स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए 16 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं. इसके बावजूद शिक्षकों के पद नहीं भरे गए हैं, जिसके चलते गेस्ट टीचरों पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है. शिक्षा विभाग के अनुसार दिल्ली में शिक्षकों के 53 हजार 933 पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक मार्च 2023 तक 37 हजार 387 पद ही भरे गए हैं, जबकि 16 हजार 546 शिक्षकों के पद अभी खाली हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि, ऐसा नहीं है कि पद खाली रहने की वजह से छात्रों की पढ़ाई में बांधा पड़ रही है. खाली पदों पर गेस्ट टीचरों की बहाली की गई है.

टीजीटी के 10 हजार से ज्यादा पद खाली: शिक्षा विभाग अनुसार, असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 4061 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 2982 पद भरे गए हैं, जबकि 1079 पद खाली हैं. असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए 925 पद स्वीकृत हैं जिसमें 772 पद भरे गए और 153 पद खाली हैं. ट्रैंड ग्रैजुएट टीचर (टीजीटी) के 34107 पद स्वीकृत हैं जिसमें 23151 पद भरे गए और 10956 पद खाली हैं. टीजीटी स्पेशल एजुकेशन के 1757 पद स्वीकृत है, जिसमें 806 पद भरे गए और 951 शिक्षकों के पद खाली हैं. कंप्यूटर टीचर के लिए 2036 कुल पदों में से 1660 पद भरे गए हैं, जबकि 376 पद खाली हैं.

ये भी पढ़ें: Review meeting: तिहाड़ जेल के डीजी के साथ दिल्ली के गृह मंत्री ने की समीक्षा बैठक

फिजिकल एजुकेशन टीचर के 2239 कुल पद हैं, जिसमें 1776 पद भरे गए और अभी 463 पद खाली हैं. म्यूजिक टीचर के कुल 339 पद हैं, जिसमें 157 पद भरे गए और 182 पद खाली हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के कुल 4857 पद हैं, जिसमें 4219 पद भरे गए और 638 पद खाली हैं. टीजीटी डोमेस्टिक साइंस के कुल 790 पद में 422 भरे गए हैं, जबकि 368 पद खाली हैं. ड्राइंग टीचर के कुल 1315 पद हैं, जिसमें 572 पद खाली हैं. योगा टीचर के लिए 498 पद में से 2 पद भरे गए हैं, जबकि 496 खाली हैं. लाइबरियन के 1009 पद हैं जिसमें 697 पद भरे गए हैं और 312 पद खाली हैं. अगर बात करें कुल शिक्षकों की संख्या तो 53,933 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 37,387 पद भरे गए हैं और 16,546 पद खाली हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise policy: सिसोदिया की जमानत की सुनवाई से पहले ईडी मांगेगी हिरासत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.