ETV Bharat / state

Girl Molested In Delhi: होली का रंग लगाने के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी, आरोपियों में नाबालिग शामिल

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 12:02 PM IST

सोशल मीडिया पर होली के समय जापानी लड़की के साथ जबरदस्ती रंग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में जापानी लड़की के साथ सड़क पर कई लड़के गलत व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़कर पूछताछ की है.

delhi news
जापानी लड़की से छेड़छाड़

नई दिल्ली: होली रंग बिरंगी गुलाल के साथ-साथ लोगों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां भी लेकर आती है. होली के मौके पर एक दूसरे को रंग लगाकर इस दिन को यादगार बनाते हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो होली खेलने के बहाने महिलाओं के साथ बदसलूकी भी करते हैं. ताजा मामला दिल्ली के पहाड़गंज का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जापानी पर्यटक के साथ कुछ लड़के जबरदस्ती रंग लगा रहे हैं और उसके साथ बदसलूकी भी कर रहे हैं.

इस मामले पर सेंट्रल डीसीपी ने कहा कि जापानी दूतावास से संपर्क किया गया और उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है. वीडियों में दिख रही जगह से लगता है कि ये पहाड़गंज इलाके है. पुलिसकर्मियों को पहाड़गंज में रह रहे जापानी नागरिकों का विवरण एकत्र करने और वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam Raid: करीब 12 घंटे से लालू के समधी जितेंद्र यादव के घर पर है ईडी की टीम

पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है. जिसमें एक नाबालिग समेत तीन लड़कों से पूछताछ की गई. उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता को मान लिया है. ये सभी पहाड़गंज पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, इस मामले में लड़की ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि वह बांग्लादेश पहुंच चुकी है और वह पूरी तरह से फिट है. उसे कोई परेशानी नहीं है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लड़कों को पकड़ा है. अगर इस घटना को लेकर लड़की की तरफ से कोई शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Raid in Tihar: तिहाड़ के जेल नंबर 3 में छापेमारी, 23 सर्जिकल ब्लेड, मोबाईल और ड्रग्स मिले

Last Updated : Mar 11, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.