ETV Bharat / state

Crime in Noida: बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटा मोबाइल, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 10:31 PM IST

नोएडा में शनिवार को दो अलग-अलग लूट के मामले सामने आये हैं. पहले मामले में दंपत्ति से एटीएम में लूट की गई. वहीं दूसरे मामले में बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल लूट लिया. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने दो वारदात को अंजाम दिया है. एक जगह पर जहां धोखे से एटीएम से पैसे निकाले गए. वहीं दूसरे स्थान पर महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

दंपति से धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाली रकम: पहले मामले में सेक्टर 43 स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाले पति-पत्नी से चार युवकों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. बदमाशों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. नोएडा के थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि संतराम नामक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी सतीबाई के साथ सेक्टर 45 स्थित एसबीआई के एटीएम पर पैसा निकालने गए थे. वहां पर पहले से चार लड़के मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लड़कों ने उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया, तथा उनके खाते से एक लाख से ज्यादा रूपए निकाल लिया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनके एटीएम से ब्रांडेड कंपनियों के कुछ सामान भी खरीदा है.

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से लूटा मोबाइल: दूसरे मामले में तीन बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोसायटी के बाहर से महिला से मोबाइल फोन लिया. थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -प्रथम सोसायटी में रहने वाली श्रीमती शिल्पी सिंह अपने बेटे को फुटबॉल अकैडमी में छोड़ने के लिए गई थी.

वहां से वह वापस लौट रही थी, तभी उनकी सोसाइटी के बाहर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सोसायटी मे लगे कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है. सोसाइटी के बाहर से हुई लूट की इस घटना के चलते सोसायटी वासियों में भारी रोष है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police: बदमाशों को वारदात के बाद आइसक्रीम खाना पड़ा महंगा, Paytm ट्रांसक्शन से पुलिस ने दबोचा

गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअल तरीके से बदमाशों की तलाश की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी तलाशा जा रहा है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करें मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दुकानदार की हिम्मत के सामने बदमाशों के हौसले पस्त, लूटने आए बदमाश उलटे पैर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.