ETV Bharat / state

मेट्रो में अब चोरों की खैर नहीं, दिल्ली पुलिस चला रही है विशेष अभियान

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 10:16 PM IST

दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मेट्रो पुलिस ने अभियान चलाया है.

चोरों को पकड़ने के लिए मेट्रो पुलिस ने चलाया अभियान

नई दिल्ली: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की जेब से पर्स और मोबाइल गायब होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसे बदमाशों के पकड़ने के लिए मेट्रो पुलिस ने अभियान चलाया है और इसके तहत उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है.

चोरों को पकड़ने के लिए मेट्रो पुलिस ने चलाया अभियान

डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार मेट्रो में अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ दिल्ली मेट्रो की तरफ से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में यमुना डिपो मेट्रो स्टेशन के एसएचओ बब्बर भान की टीम को व्यस्त मेट्रो स्टेशन पर लगाया गया. ताकि वहां अपराधियों पर नजर रखी जा सके. वहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के पास ऐसे बदमाशों का डाटा रहता है जो मेट्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसकी मदद से वह वहां आने वाले बदमाशों पर वह नजर रखते हैं.

यमुना बैंक पर पकड़ा गया बदमाश
ऐसी ही एक पुलिस टीम यमुना बैंक से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बीच सफर कर रही थी. इस दौरान सिपाही महेंद्र ने देखा कि एक संदिग्ध युवक मेट्रो में सफर कर रहा है. पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पीछा कर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान ओल्ड कुंडली निवासी सोनू के रूप में की गई. तलाशी में उसके पास से एक चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे पता चला कि यह मोबाइल मेट्रो में चोरी किया गया था.


2 महीनों में 70 बदमाश अरेस्ट
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि मेट्रो में लोगों के सुरक्षित सफर के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उनकी पुलिस टीम पीक आवर में व्यस्त स्टेशन पर जाकर यात्रियों पर नजर रखती है. संदेह होने पर पुलिस लोगों को पकड़कर पूछताछ भी करती है. इसी प्रक्रिया में 70 लोगों को बीते दो माह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चढ़ते-उतरते लोगों को बनाता था निशाना
पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी चोरी और झपटमारी के दो मामलों में शामिल रहा है. वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन पर जाकर उन यात्रियों की जेब साफ करता था जो मेट्रो में चढ़ रहे हों या उतर रहे हों.

Intro:नई दिल्ली
मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों की जेब से पर्स एवं मोबाइल चोरी करने वाले बदमाशों की अब खैर नहीं. ऐसे गैंग के खिलाफ मेट्रो पुलिस ने अभियान चलाया है और इसके तहत उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. बीते 2 महीने में ऐसे 70 आरोपियों को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो यात्रियों की जेब में सेंध लगाते थे. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि मेट्रो यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाया जा सके.



Body:डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार मेट्रो में अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ दिल्ली मेट्रो की तरफ से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत एसीपी प्रज्ञानंद की देखरेख में यमुना डिपो मेट्रो स्टेशन के एसएचओ बब्बर भान की टीम को व्यस्त मेट्रो स्टेशन पर लगाया गया ताकि वहां अपराधियों पर नजर रखी जा सके. वहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के पास ऐसे बदमाशों का डाटा रहता है जो मेट्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसकी मदद से वह वहां आने वाले बदमाशों पर वह नजर रखते हैं.


यमुना बैंक पर पकड़ा गया बदमाश
ऐसी ही एक पुलिस टीम यमुना बैंक से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बीच सफर कर रही थी. इस दौरान सिपाही महेंद्र ने देखा कि एक संदिग्ध युवक मेट्रो में सफर कर रहा है. उसे समझते देर नहीं लगी कि उसके पास मौजूद डाटा में इस शख्स की जानकारी है. पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पीछा कर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान ओल्ड कुंडली निवासी सोनू के रूप में की गई. तलाशी में उसके पास से एक चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे पता चला कि यह मोबाइल मेट्रो में चोरी किया गया था. 5 अप्रैल 2019 को इस बाबत एफआईआर भी दर्ज है.


2 महीनों में 70 बदमाश हुए गिरफ्तार
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि मेट्रो में लोगों के सुरक्षित सफर के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उनकी पुलिस टीम पीक आवर में व्यस्त स्टेशन पर जाकर यात्रियों पर नजर रखती है. संदेह होने पर पुलिस पकड़कर लोगों से पूछताछ भी करती है. इसी प्रक्रिया में 70 लोगों को बीते दो माह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.





Conclusion:चढ़ते-उतरते लोगों को बनाता था निशाना
पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी चोरी और झपटमारी के दो मामलों में शामिल रहा है. वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है. बीते 14 साल से वह कुंडली में रह रहा है. यहां पर वह नशा करने लगा और इसकी पूर्ति के लिए वह वारदात करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन पर जाकर उन यात्रियों की जेब साफ करता था जो मेट्रो में चढ़ रहे हों या उतर रहे हों.

Last Updated : Oct 12, 2019, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.